पलामू: पीटीआर इलाके में तेंदुआ और उसके शावकों का खेलते हुए वीडियो ट्रैपिंग कैमरा में कैद हुई है. यह वीडियो पीटीआर के बेतला और उसके आसपास के इलाके की है. तेंदुआ और उसके बच्चे पेट्रोलिंग के लिए बनाए गए रोड पर खेलते हुए नजर आए हैं. वहीं पूरे देश में बाघों की गिनती जारी है. पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में बाघों की गिनती के लिए ट्रैपिंग कैमरे लगाए गए हैं. इसी ट्रैपिंग कैमरे में तेंदुआ और उसके बच्चे कैद हुए हैं.
इसे भी पढे़ं: LIVE VIDEO: हाथी के बच्चे की कुएं से बाहर निकलने की जद्दोजहद, पीटीआर इलाके में कुएं में गिर गया था हाथी का बच्चा
पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में हाल के दिनों में तेंदुआ की संख्या बढ़ी है. इस इलाके में तेंदुआ की संख्या 100 से अधिक हो गई है. करीब 1129 वर्ग किलोमीटर में फैले पीटीआर के इलाके में तेंदुआ की मौजूदगी से अधिकारियों में खुशी है. अधिकारियों का कहना है कि जिस प्रकार तेंदुआ की संख्या बढ़ी है, वह पलामू टाइगर रिजर्व के लिए अच्छी बात है. अधिकारियों ने दावा किया है कि पीटीआर इलाके में बाघों की भी संख्या अच्छी खासी है. लेकिन घने जंगल और पहाड़ी इलाका होने के कारण ट्रैपिंग कैमरे में बाघों की फोटो या वीडियो कैद नहीं हो पा रही है.
बाघों की गिनती के लिए लगाए गए 500 कैमरे
बाघों की गिनती के लिए पलामू टाइगर रिजर्व के विभिन्न इलाकों में अब तक 500 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं. पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में बाघों की गिनती दूसरे चरण में शुरू हो गई है. कई इलाकों में ट्रैपिंग कैमरे लगाए गए हैं और कई इलाकों के कैमरे बदले जा रहे हैं.