ETV Bharat / city

बजट 2020 से है किसानों को काफी उम्मीद, कहा- कृषि लोन और बाजार की हो व्यवस्था - jharkhand news

लातेहार के किसानों को बजट 2020 से काफी अपेक्षाएं हैं. किसी को सिंचाई की सही सुविधा चाहिए तो किसी को बीज. वहीं कुछ किसान चाहते हैं की कृषि लोन की व्यवस्था की जाए.

budget 2020
आम बजट 2020
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 1:27 PM IST

लातेहार: जिले के 70% से अधिक लोग आज भी कृषि पर निर्भर हैं. परंतु कृषि के क्षेत्र में बेहतर साधन नहीं मिलने के कारण किसानों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में हर साल आने वाले आम बजट के दौरान किसानों को सरकार से कई अपेक्षाएं होती हैं, जिनमें कुछ पूरी भी होती है और कुछ अधूरी रह जाती हैं. इस बार भी आम बजट को लेकर किसानों को सरकार से राहत की अपेक्षा है.

बजट 2020 को लेकर राय देते किसान

लातेहार में ईटीवी भारत ने किसानों से आम बजट को लेकर उनकी उम्मीदें और अपेक्षा के संबंध में बात की गई तो किसानों ने अपनी बातें खुलकर कही. किसान रामचरण भगत ने कहा कि वे चाहते हैं कि बजट में सरकार किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा, बीज की उपलब्धता करवाएं. वहीं कृषि लोन की व्यवस्था की जाए. वहीं, किसान शंभू प्रसाद ने कहा कि 50000 तक के कृषि लोन माफ करने की घोषणा बजट में की जाए. वहीं गांव-गांव तक सिंचाई के साधन उपलब्ध कराया जाए.

ये भी पढ़ें- बजट 2020: गिरिडीह के लोगों उम्मीद माइका माइंस पर होगा काम, छात्रों ने कहा- सरकार शिक्षा पर दे ध्यान

किसान शशि उरांव ने कहा कि बजट में किसानों के लिए कृषि ऋण के साथ-साथ बाजार की व्यवस्था करने की दिशा में योजना की जरूरत है. वहीं, युवा किसान प्रदीप मिश्रा ने कहा कि किसानों की आय तभी दुगनी होगी जब किसानों के लिए मुफ्त बिजली और अनुदानित मिल पर बीज मिले, उचित मात्रा में कृषि ऋण भी मिले. सूबेदार टाना भगत ने कहा कि सिंचाई के अलावे कृषि लोन माफ करने का प्रावधान नए बजट में हो.

लातेहार: जिले के 70% से अधिक लोग आज भी कृषि पर निर्भर हैं. परंतु कृषि के क्षेत्र में बेहतर साधन नहीं मिलने के कारण किसानों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में हर साल आने वाले आम बजट के दौरान किसानों को सरकार से कई अपेक्षाएं होती हैं, जिनमें कुछ पूरी भी होती है और कुछ अधूरी रह जाती हैं. इस बार भी आम बजट को लेकर किसानों को सरकार से राहत की अपेक्षा है.

बजट 2020 को लेकर राय देते किसान

लातेहार में ईटीवी भारत ने किसानों से आम बजट को लेकर उनकी उम्मीदें और अपेक्षा के संबंध में बात की गई तो किसानों ने अपनी बातें खुलकर कही. किसान रामचरण भगत ने कहा कि वे चाहते हैं कि बजट में सरकार किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा, बीज की उपलब्धता करवाएं. वहीं कृषि लोन की व्यवस्था की जाए. वहीं, किसान शंभू प्रसाद ने कहा कि 50000 तक के कृषि लोन माफ करने की घोषणा बजट में की जाए. वहीं गांव-गांव तक सिंचाई के साधन उपलब्ध कराया जाए.

ये भी पढ़ें- बजट 2020: गिरिडीह के लोगों उम्मीद माइका माइंस पर होगा काम, छात्रों ने कहा- सरकार शिक्षा पर दे ध्यान

किसान शशि उरांव ने कहा कि बजट में किसानों के लिए कृषि ऋण के साथ-साथ बाजार की व्यवस्था करने की दिशा में योजना की जरूरत है. वहीं, युवा किसान प्रदीप मिश्रा ने कहा कि किसानों की आय तभी दुगनी होगी जब किसानों के लिए मुफ्त बिजली और अनुदानित मिल पर बीज मिले, उचित मात्रा में कृषि ऋण भी मिले. सूबेदार टाना भगत ने कहा कि सिंचाई के अलावे कृषि लोन माफ करने का प्रावधान नए बजट में हो.

Intro:बजट को लेकर किसानों को सरकार से है राहत की अपेक्षा
लातेहार. लातेहार जिले के 70% से अधिक लोग आज भी कृषि पर निर्भर है. परंतु कृषि के क्षेत्र में बेहतर साधन नहीं मिलने के कारण किसानों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में हर साल आने वाले आम बजट के दौरान किसानों को सरकार से कई अपेक्षाएं होती है ,जिनमें कुछ पूरी भी होती है और कुछ अधूरी रह जाती है. इस बार भी आम बजट को लेकर किसानों को सरकार के द्वारा राहत देने की अपेक्षा है.





Body:लातेहार में ईटीवी भारत के द्वारा किसानों से आम बजट को लेकर उनकी उम्मीद और अपेक्षा के संबंध में बात की गई तो किसानों ने अपनी बातों को खुलकर कहा.
किसान रामचरण भगत ने कहा कि वे चाहते हैं कि बजट में सरकार किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा बीज की उपलब्धता करवाएं. वही कृषि लोन की व्यवस्था की जाए.
वही किसान शंभू प्रसाद ने कहा कि 50000 तक के कृषि लोन माफ करने की घोषणा बजट में की जाए वही गांव गांव तक सिंचाई के साधन उपलब्ध कराया जाए.
किसान शशि उरांव ने कहा कि बजट में किसानों के लिए कृषि ऋण के साथ-साथ बाजार की व्यवस्था करने की दिशा में योजना की जरूरत है.
वहीं युवा किसान प्रदीप मिश्रा ने कहा कि किसानों की आय तभी दुगनी होगी जब किसानों के लिए मुफ्त बिजली और अनुदानित मिल पर बीज मिले वही उचित मात्रा में कृषि ऋण भी मिले.
वही सूबेदार टाना भगत ने कहा कि सिंचाई के अलावे कृषि लोन माफ करने का प्रावधान नए बजट में हो.
vo-jh_lat_01_budjet _visual_byte_jh10010
byte- रामचरण भगत- उजला शर्ट पहने हैं
byte- शंभू प्रसाद- काला शर्ट और हाफ जैकेट पहने हैं
byte- शशि उरांव- काला हाफ जैकेट पहने हैं
byte- प्रदीप मिश्रा- काला शर्ट पहने हैं
byte- सूबेदार टाना भगत



Conclusion:बजट को लेकर किसानों को काफी अपेक्षाएं हैं. अब देखना है कि उनकी कितनी अपेक्षाएं सरकार के द्वारा पूरी की जाती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.