लातेहार: जिले के 70% से अधिक लोग आज भी कृषि पर निर्भर हैं. परंतु कृषि के क्षेत्र में बेहतर साधन नहीं मिलने के कारण किसानों को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में हर साल आने वाले आम बजट के दौरान किसानों को सरकार से कई अपेक्षाएं होती हैं, जिनमें कुछ पूरी भी होती है और कुछ अधूरी रह जाती हैं. इस बार भी आम बजट को लेकर किसानों को सरकार से राहत की अपेक्षा है.
लातेहार में ईटीवी भारत ने किसानों से आम बजट को लेकर उनकी उम्मीदें और अपेक्षा के संबंध में बात की गई तो किसानों ने अपनी बातें खुलकर कही. किसान रामचरण भगत ने कहा कि वे चाहते हैं कि बजट में सरकार किसानों के लिए सिंचाई की सुविधा, बीज की उपलब्धता करवाएं. वहीं कृषि लोन की व्यवस्था की जाए. वहीं, किसान शंभू प्रसाद ने कहा कि 50000 तक के कृषि लोन माफ करने की घोषणा बजट में की जाए. वहीं गांव-गांव तक सिंचाई के साधन उपलब्ध कराया जाए.
ये भी पढ़ें- बजट 2020: गिरिडीह के लोगों उम्मीद माइका माइंस पर होगा काम, छात्रों ने कहा- सरकार शिक्षा पर दे ध्यान
किसान शशि उरांव ने कहा कि बजट में किसानों के लिए कृषि ऋण के साथ-साथ बाजार की व्यवस्था करने की दिशा में योजना की जरूरत है. वहीं, युवा किसान प्रदीप मिश्रा ने कहा कि किसानों की आय तभी दुगनी होगी जब किसानों के लिए मुफ्त बिजली और अनुदानित मिल पर बीज मिले, उचित मात्रा में कृषि ऋण भी मिले. सूबेदार टाना भगत ने कहा कि सिंचाई के अलावे कृषि लोन माफ करने का प्रावधान नए बजट में हो.