पलामू: जिले में शहीदों की याद में आज (15 दिसंबर) अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत की गई. पलामू पुलिस और पलामू फुटबॉल एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किए गए इस टुर्नामेंट का उद्घाटन राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने किया. पलामू पुलिस स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के उद्घाटन से पहले पुलिस,अर्द्धसैनिक और सेना के जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें- सिंदरी खाद कारखाना में उत्पादन जल्द होगा शुरू, ब्वॉयलर में शुरू हुई टेस्टिंग
खेल के विकास के लिए सरकार तत्पर
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में खेलों के विकास के प्रति सरकार तत्पर है. उन्होंने बताया कि पलामू और गढ़वा के इलाके में कई स्तरीय स्टेडियम तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गढ़वा में क्रिकेट स्टेडियम तैयार करने की मंजूरी दे दी गई है. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य गठन के बाद सरकार ने पहली बार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देने की पहल की है. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने शहीदों की याद में आयोजित टूर्नामेंट के लिए दो लाख रुपये भी दिए.
झारखंड और बंगाल के बीच पहला मैच
शहीदों की याद में आयोजित 5 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में छह राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही है. प्रतियोगिता के पहले दिन झारखंड और बंगाल के बीच मैच खेला गया. जिसमें झारखंड की टीम 2-0 से विजयी रही.