ETV Bharat / city

पलामू में पिकअप वैन और ट्रक में टक्कर, 5 महिला समेत 6 लोगों की मौत

author img

By

Published : Dec 31, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 5:39 PM IST

पलामू में पिकअप वैन और ट्रक में टक्कर से 5 महिला समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. मारे गए सभी लोग प्रवासी मजदूर हैं जो बिहार से धान काटकर वापस लौट रहे थे.

road-accident-in-palamu
पलामू में सड़क हादसा

पलामू: जिले के हरिहरगंज में नेशनल हाइवे- 98 पर बड़े हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसा पिकअप वैन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर के कारण हुआ. दुर्घटना में मारे गए लोगों में 5 महिला और 1 पुरूष शामिल है. जबकि कई मजदूर जख्मी हुए हैं. जिन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना में मारे गए सभी लोग पांकी थाना क्षेत्र के जीरो गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पलामू: शामियाने के अंदर घुसी दूल्हे की कार, सात लोग जख्मी

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा

जानकारी के अनुसार बिहार के औरंगाबाद जिला के ओबरा थाना क्षेत्र से धनकटनी कर दो पिकअप वैन से मजदूर वापस लौट रहे थे. दोनों पिकअप वैने आगे-पीछे चल रही थी. इसी क्रम में हरिहरगंज मिडिल स्कूल के पास नेशनल हाईवे-98 पर एक पिकअप वैन की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों को रौंद डाला और उसके बाद पलट गई. इस घटना में कालो कुमारी ,रीता कुमारी, बसंती कुमारी, नीलम कुमारी, अपर्णा कुमारी और कमलेश भूइयां की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद से नेशनल हाईवे 98 जाम हो गया है. पलामू में हादसा की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

पलामू: जिले के हरिहरगंज में नेशनल हाइवे- 98 पर बड़े हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. हादसा पिकअप वैन और ट्रक के बीच भीषण टक्कर के कारण हुआ. दुर्घटना में मारे गए लोगों में 5 महिला और 1 पुरूष शामिल है. जबकि कई मजदूर जख्मी हुए हैं. जिन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. दुर्घटना में मारे गए सभी लोग पांकी थाना क्षेत्र के जीरो गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पलामू: शामियाने के अंदर घुसी दूल्हे की कार, सात लोग जख्मी

कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा

जानकारी के अनुसार बिहार के औरंगाबाद जिला के ओबरा थाना क्षेत्र से धनकटनी कर दो पिकअप वैन से मजदूर वापस लौट रहे थे. दोनों पिकअप वैने आगे-पीछे चल रही थी. इसी क्रम में हरिहरगंज मिडिल स्कूल के पास नेशनल हाईवे-98 पर एक पिकअप वैन की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई. टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रक ने मजदूरों को रौंद डाला और उसके बाद पलट गई. इस घटना में कालो कुमारी ,रीता कुमारी, बसंती कुमारी, नीलम कुमारी, अपर्णा कुमारी और कमलेश भूइयां की मौत हो गई. दुर्घटना के बाद से नेशनल हाईवे 98 जाम हो गया है. पलामू में हादसा की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Last Updated : Jan 1, 2022, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.