पलामू: 2017-18 में नक्सल प्रभावित इलाकों में मुठभेड़ में जख्मी जवान और ग्रामीणों को अस्पतालों तक पंहुचाने के लिए बाइक एम्बुलेंस की तैनाती की गई थी. शुरुआत में इस योजना का लाभ लोगों को तो मिला लेकिन धीरे धीरे स्थिति पुरानी व्यवस्था पर लौट गई है. इन 4 सालों में कितने ग्रामीणों को बाइक ऐंबुलेंस की सुविधा मिली इसका डाटा किसी के पास नहीं है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के पास ऐंबुलेंस तो है लेकिन धूल फांक रहा है.
ये भी पढे़ं- फर्जी चालान और हस्ताक्षर से 148 खाद बीज दुकानों का लाइसेंस हुआ रिन्यू, लाखों का गबन, FIR दर्ज
खड़े खड़े खराब हो गए कई ऐंबुलेंस
पूरे झारखंड में सबसे पहले लातेहार के मटलौंग में बाइक एंबुलेंस की शुरुआत की गई थी. इस योजना के तहत अति नक्सल प्रभावित इलाके के गर्भवती महिला बीमार व्यक्ति को अस्पताल तक पहुंचाया जाना था. बाइक पर एक बेड लगाकर एंबुलेंस का स्वरूप दिया गया था. पलामू सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार सिंह बताते हैं कि सरकार एक बार फिर से बाइक एंबुलेंस को एक्टिव करने की सोच रही है. लेकिन इसके संचालन में एक बड़ी चुनौती है शॉकर बैठ जाने के कारण दुर्घटना का डर लगा रहता है. उन्होंने बताया कि बाइक एंबुलेंस की रीमॉडलिंग की पहल की जा रही है. विभाग इसके लिए कार्य कर रहा है और इसके शुरुआत हो जाने से गर्भवती महिलाएं और ग्रामीण इलाके के बीमार बच्चों समेत अन्य लोगों को काफी फायदा होगा.