पलामू: जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र की पोंची गांव में अपराधियों ने एक बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को घसीटते हुए कुएं में फेंक दिया. बुजुर्ग झाड़-फूंक का काम किया करता था. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया है और पूरे मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: पलामू में पति की हत्या कर कातिल पहुंचा वृद्धा के पास, बोला-तेरे पति को मार डाला
जानकारी के अनुसार, पोंची के रहने शिवशंकर भुइयां अपने पड़ोस के विनोद भुइयां के आंगन में सोए हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने शिवशंकर भुइयां सिर और चेहरे पर तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. उसके बाद उसे घसीटते हुए कुएं में फेंक दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि घर के सभी सदस्य शादी समारोह में भाग लेने गए हुए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद सतबरवा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई. पुलिस की मौजूदगी में शव को कुएं से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हालांकि हत्या क्यों की गई है अभी इसका पता नहीं चल पाया है.