ETV Bharat / city

पलामू में वोटिंग के बाद लौट रहे मतदान कर्मी की मौत, बस में बैठे-बैठे ही निकल गई जान - पोलिंग पार्टी की मौत

पलामू में एक मतदान कर्मी की मौत की खबर सामने आ रही है. मतदान कर्मी नंद लाल रजक जब मतदान खत्म करवा कर लौट रहे थे इस दौरान बस में बैठे बैठी ही उनकी मौत हो गई.

Death of polling worker in Palamu
Death of polling worker in Palamu
author img

By

Published : May 19, 2022, 6:24 PM IST

पलामू: वोटिंग करवा कर वापस लौट रहे एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है. मतदान कर्मी नंद लाल रजक नौडीहा बाजार के बूथ नंबर 129 भुड़वा में मतदान करवाने गया था. अपने कलस्टर से वह बस से वज्र गृह तक जा रहे थे, इस क्रम में बस में बैठे-बैठे उनकी मौत हो गई. फिलहाल उनके शव को मेदिनीनगर मुख्यालय ले जाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी की वजह से नंदलाल रजक की मौत हुई है.

पलामू: वोटिंग करवा कर वापस लौट रहे एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है. मतदान कर्मी नंद लाल रजक नौडीहा बाजार के बूथ नंबर 129 भुड़वा में मतदान करवाने गया था. अपने कलस्टर से वह बस से वज्र गृह तक जा रहे थे, इस क्रम में बस में बैठे-बैठे उनकी मौत हो गई. फिलहाल उनके शव को मेदिनीनगर मुख्यालय ले जाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी की वजह से नंदलाल रजक की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.