पलामू: वोटिंग करवा कर वापस लौट रहे एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है. मतदान कर्मी नंद लाल रजक नौडीहा बाजार के बूथ नंबर 129 भुड़वा में मतदान करवाने गया था. अपने कलस्टर से वह बस से वज्र गृह तक जा रहे थे, इस क्रम में बस में बैठे-बैठे उनकी मौत हो गई. फिलहाल उनके शव को मेदिनीनगर मुख्यालय ले जाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी की वजह से नंदलाल रजक की मौत हुई है.
पलामू में वोटिंग के बाद लौट रहे मतदान कर्मी की मौत, बस में बैठे-बैठे ही निकल गई जान - पोलिंग पार्टी की मौत
पलामू में एक मतदान कर्मी की मौत की खबर सामने आ रही है. मतदान कर्मी नंद लाल रजक जब मतदान खत्म करवा कर लौट रहे थे इस दौरान बस में बैठे बैठी ही उनकी मौत हो गई.
Death of polling worker in Palamu
पलामू: वोटिंग करवा कर वापस लौट रहे एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है. मतदान कर्मी नंद लाल रजक नौडीहा बाजार के बूथ नंबर 129 भुड़वा में मतदान करवाने गया था. अपने कलस्टर से वह बस से वज्र गृह तक जा रहे थे, इस क्रम में बस में बैठे-बैठे उनकी मौत हो गई. फिलहाल उनके शव को मेदिनीनगर मुख्यालय ले जाया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि भीषण गर्मी की वजह से नंदलाल रजक की मौत हुई है.