पलामू: आम लोगों के परेशान करने वाले अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ ऑन स्पॉट कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई पलामू डीसी ए दोड्डे ने जनता दरबार का दौरान किया है. डीसी ने परेशान करने वाले अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ परेशान आम लोगों को ऑन स्पॉट सहायता भी की है. रेडक्रॉस के माध्यम ने डीसी ए दोड्डे ने एचआईवी पीड़ित महिला, दिव्यांग और असहयोग को चेक दिया और सभी को सरकारी योजनाओं को जोड़ने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: पलामू के एमवीआई कार्यालय में ड्राइवर वसूल रहा है पैसा, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने फोन कर अधिकारी को लगाई फटकार
पलामू प्रमंडल मुख्यालय मेदिनीनगर से 70 किलोमीटर दूर नक्सल प्रभावित हरिहरगंज में जनता दरबार का आयोजन किया गया. इस जनता दरबार में जिले के सभी विभागों के प्रमुख ने भाग लिया. इसी क्रम में हरिहरगंज की एक महिला ने आवास योजना में घूस लेने की शिकायत की, शिकायत मिलने के साथ डीसी ने सिटी मैनेजर को हटाने का निर्देश दिया. वहीं, एक राजस्व कर्मचारी की लगातार शिकायत मिलने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और एक पीडीएस डीलर पर एफआईआर करने को कहा गया. जनता दरबार मे 09 असहाय पहुंचे जिन्हें कोई सरकारी सहायता नहीं मिल रही थी, जिसमें एक एचआईवी पीड़ित जबकि दो लकवा से पीड़ित व्यक्ति थे.
डीडी ए दोड्डे ने ऑनस्पॉट सभी को रेडक्रॉस के माध्यम से 10 से 20 हजार रुपए का चेक दिया. जनता दरबार में डीसी ने 100 से अधिक लोगों के आवास योजना, 50 से अधिक लोगों को पेंशन भी जारी किया गया.