पलामूः पंचायत चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. नक्सलियों के सबसे सुरक्षित ठिकानों में से एक बूढ़ा पहाड़ और झारखंड से सटे छकरबंधा को केंद्रीय सुरक्षा बलों के माध्यम से सील किया जा रहा है. इसको लेकर जिला पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के वरीय अधिकारियों ने योजना तैयार की है.
यह भी पढ़ेंःपंचायत चुनाव 2022ः पलामू में इंटरस्टेट अधिकारियों की हुई बैठक, सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा
पलामू रेंज के डीआईजी राजकुमार लकड़ा ने बताया कि बूढ़ा पहाड़ के साथ साथ बिहार के छकरबंधा का इलाका माओवादियों के लिए सुरक्षित ठिकाना है, जहां से पंचायत चुनाव के दौरान हरकत कर सकते हैं. पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराना है. इसको लेकर पुलिस ने खास तैयारी की है, जिसपर काम किया जा रहा है.
डीआईजी ने बताया कि दोनों इलाकों में सीआरपीएफ की तैनाती कर दी गई है और नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार से सटे इलाकों में माओवादी सक्रिय हैं. इसको लेकर बिहार के सटे जिलों के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाया गया है. इसके साथ ही गढ़वा, लातेहार और छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ की 12 कंपनियों की तैनाती की गई है, जो नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान शुरू किया है.