पलामू: पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के सरपरस्त राशिद अहमद सिद्दकी उर्फ गुड्डू खान की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे की है. गुड्डू खान को अपने घर मे ही सीने में दो गोली मारी गई थी. गुड्डू खान अपने घर मे तीन युवकों से बातचीत कर रहे थे. इसी क्रम में दो परिचित घर में पंहुचे, जिसे देख तीनों युवक गुड्डू खान को बातचीत के लिए बाहर ले गए. बाहर में कुछ देर बातचीत करने में तीनों युवकों ने गुड्डू खान को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनने के बाद परिजन जैसे ही बाहर निकले युवकों ने हवाई फायरिंग भी किया और बाइक से फरार हो गए. परिजन गुड्डू खान को लेकर पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल ले गए जंहा डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया.
पुलिस ने गठित किया एसआईटी
राशिद अहमद सिद्दकी उर्फ गुड्डू खान की हत्या मामले में पुलिस ने उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया है. मेदिनीनगर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया एसआईटी का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि राशिद अहमद सिद्दकी उर्फ गुड्डू खान जेल हाता स्थित अपने घर में बैठे हुए थे. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मारी है. एसडीपीओ ने बताया कि अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में रात में ही मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया. शव को देखने के लिए सैकड़ों लोग मेडिकल कॉलेज पंहुचे थे.
ये भी पढ़ें: 43 दिन से लापता पारा शिक्षक का जंगल से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
गुड्डू खान के दो भाइयों की पहले भी हो चुकी है हत्या
राशिद अहमद सिद्दकी उर्फ गुडडू खान की दो भाइयों की पहले भी हत्या हो चुकी है. गुड्डू खान का एक छोटा भाई बॉबी खान की 2010 में घर के बाहर गोली मार की हत्या कर दी गई थी. बॉबी खान आजसू की टिकट पर डालटनगंज विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ चुके थे. बॉबी खान की छवि डॉन वाली थी और सामाजिक पकड़ थी. 2013 में राशिद अहमद खान के एक और भाई पप्पू खान की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. राशिद अहमद सिद्दकी उर्फ गुड्डू खान हत्याकांड मामले में मंगलवार को मेदिनीनगर बाजार बंद का व्यवसाइयों ने बंद का आह्वान किया है.