पलामूः मानसून आते ही झारखंड की नदियां उफान इन दिनों उफान पर है. सभी नदी, डैम, तालाब पानी से लबालब भर गए है. कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. ऐसे में जिले के कोयल नदी में कुछ बच्चे जान जोखिम में डाल कर स्टंट करते नजर आए. जो नदी के पुल से गहरे पानी में छलांग लगा रहे थे.
दरअसल, बच्चे यह स्टंट मेदिनीनगर के कोयल नदी के पुल से कर रहे हैं. बच्चे उफनती हुई कोयल नदी में छलांग लगा रहे थे और कुछ देर बाद तैरते हुए बाहर निकल रहे थे. सभी बच्चे करीब 14 से 16 वर्ष के बीच के थे. बच्चों को रोकने वाला कोई नही था. वहीं, कोयल नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है. तटीय क्षेत्र में कोई भी प्रशासनिक टीम इसे रोकने के लिए मौके पर मौजूद नहीं थी.
कोयल नदी को लेकर अलर्ट जारी
उफनती हुई कोयल नदी को लेकर मेदिनीनगर में अलर्ट जारी किया गया है. सदर एसडीएम नंदकिशोर गुप्ता ने बताया कि अलर्ट जारी कर दिया गया है. आम लोगों से कोयल नदी में नहीं जाने की अपील की गई है.