पलामूः करीब तीन महीने बाद पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए एक अक्टूबर से खोल दिया जाएगा. एनजीटी के निर्देश पर जुलाई से सितंबर तक पीटीआर के इलाके में पर्यटन गतिविधि पर रोक लगा दी गई थी. एक अक्टूबर से पलामू टाइगर रिजर्व में पर्यटन गतिविधि की शुरुआत हो जाएगी. पीटीआर का बेतला नेशनल पार्क पर्यटकों का सबसे बड़ा केंद्र है.
यह भी पढ़ेंः पलामू टाइगर रिजर्व में दो बाघों की मौजूदगी के मिले साक्ष्य, वन कर्मियों की टीम रख रही नजर
पीटीआर प्रबंधन ने पर्यटकों के लिए विशेष योजना बनाई है. बेतला नेशनल पार्क में स्कूली बच्चों के लिए जंगल सफारी की शुरुआत की जाएगी. पीटीआर के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि स्कूली बच्चों को पर्यटन गतिविधि से जोड़ने के लिए पहल की जा रही है. जंगल सफारी के लिए 25 सीटर वाहन उपलब्ध करवाया जाएगा. वाहनों के माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों को पर्यटन गतिविधि से जोड़ा जाएगा. यह व्यवस्था पार्क खुलते ही सुनिश्चित की जाएगी.
अक्टूबर 2021 में फ्रांस और जर्मनी से पंहुचे थे पर्यटकः कोरोना काल के बाद अक्टूबर-नवंबर 2021 में पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में फ्रांस और जर्मनी से भी पर्यटक पहुंचे थे. पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क समेत कई इलाकों में बंगाल, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी और दिल्ली के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक पहुंचते हैं. बेतला नेशनल पार्क के इलाके में सबसे अधिक पर्यटकों की भीड़ होती है. अक्टूबर-नवंबर 2021 में 11 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे थे. साल 2022 में यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है.
पीटीआर का बेतला नेशनल पार्क झारखंड की राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर हैं, जबकि मेदिनीनगर से 26 किलोमीटर दूर है. पीटीआर का इलाका ईको टूरिस्ट के लिए देश भर में चर्चित है. पर्यटकों के आकर्षण के लिए बेतला में ट्री हाउस भी बनाया गया है. पीटीआर में बाघ, हिरण, सांभर, हाथी आदि देखने के लिए पर्यटक पहुंचते हैं. पलामू टाइगर रिजर्व के क्षेत्र में बेतला नेशनल पार्क, मिर्चाइया फॉल, लोध फॉल, पलामू किला फॉरेस्ट बांग्ला, लोध फॉल, नेतरहाट के कई इलाके शामिल हैं जो इको टूरिज्म के लिए काफी मशहूर है.