ETV Bharat / city

नक्सलियों का शिकार हो सकते हैं सहायक पुलिसकर्मी, दागी अफसरों को सरकार दे रही रिवार्ड- बाबूलाल मरांडी - पलामू समाचार

पलामू में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है. अपराध के मामले में झारखंड पूरे देश में नंबर एक पर पहुंच गया है. राज्य सरकार दागी अधिकारियों को रिवार्ड दे रही है.

ETV Bharat
बाबूलाल मरांडी
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 10:57 PM IST

पलामू: बीजेपी विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) पलामू प्रमंडलीय दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राज्य के एक पुलिस अधिकारी अपहरण की घटना में परिजनों से फिरौती दिलवाते हैं, बाद में उस व्यक्ति का कंकाल बरामद होता है. उस पुलिस अधिकारी को रिवार्ड में अच्छे जिले में पोस्टिंग दी जाती है. अपराध के मामले में झारखंड पूरे देश में नंबर एक पर पहुंच गया है.

इसे भी पढे़ं: सहायक पुलिसकर्मियों के समर्थन में आए मित्र और परिजन, जिला मुख्यालयों में भी शुरू हुआ आंदोलन

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सहायक पुलिस अपराध और नक्सलियों का शिकार हो सकते हैं. क्योंकि राज्य सरकार उनके साथ गलत नीति अपना रही है. उन्होंने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन जारी है. उनके परिजन सभी जिले में धरने पर बैठे हैं. बाबूलाल मरांडी ने सहायक पुलिस के आंदोलन को सही बताते हुए कहा कि नक्सल इलाके के युवा योजना के तहत पुलिस में भर्ती हुए थे. युवाओं ने नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया है. लेकिन आने वाले समय में वो नक्सल या अपराध का शिकार हो सकते हैं.

बाबूलाल मरांडी की पीसी




दागी अधिकारियों को मिल रहा रिवार्ड


बाबूबाल ने के कहा कि गढ़वा में एसीबी टीम की पिटाई राज्य के हालात को बताता है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. झारखंड की सरकार अपराध और नक्सल को रोकने में विफल हो रही है. अधिकारियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है. एक तरफ आपराधिक घटनाएं हो रही है तो दूसरी तरफ दागी अधिकारियों को रिवार्ड दिया जा रहा है. राज्य में खनिज संपदाओं को लूटा जा रहा है. किसानों के धान को खरीदा नहीं गया है, किसान बेहाल हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक आलोक चौरसिया, बीजेपी नेता आदित्य साहू समेत कई लोग मौजूद थे.

पलामू: बीजेपी विधायक दल के नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) पलामू प्रमंडलीय दौरे पर हैं. गुरुवार को उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि राज्य के एक पुलिस अधिकारी अपहरण की घटना में परिजनों से फिरौती दिलवाते हैं, बाद में उस व्यक्ति का कंकाल बरामद होता है. उस पुलिस अधिकारी को रिवार्ड में अच्छे जिले में पोस्टिंग दी जाती है. अपराध के मामले में झारखंड पूरे देश में नंबर एक पर पहुंच गया है.

इसे भी पढे़ं: सहायक पुलिसकर्मियों के समर्थन में आए मित्र और परिजन, जिला मुख्यालयों में भी शुरू हुआ आंदोलन

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सहायक पुलिस अपराध और नक्सलियों का शिकार हो सकते हैं. क्योंकि राज्य सरकार उनके साथ गलत नीति अपना रही है. उन्होंने कहा कि सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन जारी है. उनके परिजन सभी जिले में धरने पर बैठे हैं. बाबूलाल मरांडी ने सहायक पुलिस के आंदोलन को सही बताते हुए कहा कि नक्सल इलाके के युवा योजना के तहत पुलिस में भर्ती हुए थे. युवाओं ने नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया है. लेकिन आने वाले समय में वो नक्सल या अपराध का शिकार हो सकते हैं.

बाबूलाल मरांडी की पीसी




दागी अधिकारियों को मिल रहा रिवार्ड


बाबूबाल ने के कहा कि गढ़वा में एसीबी टीम की पिटाई राज्य के हालात को बताता है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. झारखंड की सरकार अपराध और नक्सल को रोकने में विफल हो रही है. अधिकारियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है. एक तरफ आपराधिक घटनाएं हो रही है तो दूसरी तरफ दागी अधिकारियों को रिवार्ड दिया जा रहा है. राज्य में खनिज संपदाओं को लूटा जा रहा है. किसानों के धान को खरीदा नहीं गया है, किसान बेहाल हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक आलोक चौरसिया, बीजेपी नेता आदित्य साहू समेत कई लोग मौजूद थे.

Last Updated : Oct 28, 2021, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.