पलामू: कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान में पलामू का लाल धीरज यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. जिसके बाद शुक्रवार को सेना के अधिकारियों ने परिजनों को कॉल किया और कश्मीर आने को कहा. जिसके बाद धीरज के पिता पलामू से पटना गए जहां से फ्लाइट पकड़ कर दिल्ली रवाना हुए है. देर शाम उनकी फ्लाइट दिल्ली से कश्मीर के लिए है. हुसैनाबाद के दुआरा का रहने वाले धीरज यादव गुरुवार को पुंछ में तैनात हैं जहां आतंवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई थी.
आतंकियों के साथ इस मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए. इसी मुठभेड़ में पलामू के हुसैनाबाद के रहने वाले धीरज यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. शुकवार की देर शाम सेना के अधिकारियों ने परिजनों को कॉल किया और कश्मीर आने का आग्रह किया. जवान धीरज यादव के पिता पहले पटना रवाना हुए, उसके बाद वह दिल्ली गए जहां से अहले सुबह कश्मीर रवाना होने वाले थे, मगर उनकी फ्लाइट छूट गई अब वह शनिवार देर शाम कश्मीर के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ें: पुंछ जिले में मुठभेड़ : देश के लिए लड़ते हुए दाे राइफलमैन शहीद
इधर, सेना अधिकारियों के कॉल आने के बाद उनके पैतृक घर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. धीरज यादव तीन भाइयों में सबसे बडे हैं उनके दो छोटे भाई अभी पढ़ाई करते हैं. धीरज एक साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे और छुट्टी में घर भी आए थे. 10 अक्टूबर को ही वह छुट्टी से वापस लौटे हैं.