ETV Bharat / city

पलामू में बरामद सिक्के की जांच करेगी पुरातात्विक विभाग, जिला प्रशासन ने कला एवं संस्कृति विभाग को लिखा पत्र - पलामू में बरामद सिक्के की जांच करेगी पुरातात्विक विभाग

पलामू में पांकी थाना क्षेत्र के भलही गांव में खेत की समतलीकरण के दैरान चांदी के सिक्कों से भरा हुआ एक घड़ा मिला है. जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मामले में पलामू जिला प्रशासन ने पुरातात्विक विभाग और कला संस्कृति निदेशक को पत्र लिखा है. बताया गया कि जिस व्यक्ति के पास से सिक्का बरामद हुआ है, सरकार उसे इनाम दे सकती है.

coins recovered in palamu
सिक्के की जांच करेगी पुरातात्विक विभाग
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 6:37 PM IST

पलामूः शहर के पांकी थाना क्षेत्र नौडीहा पंचायत के भलही गांव से बरामद प्राचीन सिक्कों की जांच पुरातात्विक विभाग करेगा. मामले में पलामू जिला प्रशासन ने पुरातात्विक विभाग और कला संस्कृति निदेशक को पत्र लिखा है. भलही गांव में खेत के समतलीकरण के दौरान एक घड़ा बरामद हुआ था. घड़ा से चांदी जैसे दिखने वाले सिक्के बरामद हुए थे. इस दौरान कुछ प्राचीन कालीन कटोरा बरामद हुआ था.

देखें पूरी खबर
मामले में पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि सिक्कों और कटोरों की जांच के लिए पुरातात्विक विभाग और कला संस्कृति निदेशक को पत्र लिखा गया है. उनके जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सिक्को को दंडाधिकारी की निगरानी में थाना में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Etv Bharat Impact: सील बॉर्डर का जायजा लेने पहुंचे DC, सख्त कदम उठाने की दी हिदायत


बरामद करने वाले को मिल सकता है इनाम

पांकी के भलही में जिस व्यक्ति के पास से सिक्का बरामद हुआ है, सरकार उसे इनाम दे सकती है. पुरातात्विक विभाग जब सिक्कों के महत्व को बताएगी उसके बाद व्यक्ति को इनाम मिल सकता है.

क्या है पूरा मामला

पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के भलही गांव में खेत की समतलीकरण के दैरान चांदी के सिक्कों से भरा हुआ एक घड़ा मिला है. जानकारी के अनुसार भलही के बचन बैठा अपनी जमीन की जेसीबी से समतलीकरण करवाया था. इसी क्रम में घड़ा मिट्टी के साथ कुछ दूर फेंकी गई थी. उस दौरान लोगों को पता नहीं चला. बारिश के दौरान बचन बैठा की घड़ा पर नजर पड़ी. उसने प्रकोप और अंधविश्वास में घड़ा को नहीं छुआ. बाद में गांव के ही एक व्यक्ति के परिजनों ने उस घड़े को उठा लिया. घड़ा को खोला तो उसमें प्राचीन काल के सिक्के मिले. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया. मौके पर पंहुची पुलिस ने सिक्के को कब्जे में ले लिया है थाना ले आई है. घड़ा मिलने के बाद पूरे पांकी के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार सिक्के देखने मे मुगलकालीन लग रहे हैं.

पलामूः शहर के पांकी थाना क्षेत्र नौडीहा पंचायत के भलही गांव से बरामद प्राचीन सिक्कों की जांच पुरातात्विक विभाग करेगा. मामले में पलामू जिला प्रशासन ने पुरातात्विक विभाग और कला संस्कृति निदेशक को पत्र लिखा है. भलही गांव में खेत के समतलीकरण के दौरान एक घड़ा बरामद हुआ था. घड़ा से चांदी जैसे दिखने वाले सिक्के बरामद हुए थे. इस दौरान कुछ प्राचीन कालीन कटोरा बरामद हुआ था.

देखें पूरी खबर
मामले में पलामू डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बताया कि सिक्कों और कटोरों की जांच के लिए पुरातात्विक विभाग और कला संस्कृति निदेशक को पत्र लिखा गया है. उनके जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. सिक्को को दंडाधिकारी की निगरानी में थाना में रखा गया है.

ये भी पढ़ें- Etv Bharat Impact: सील बॉर्डर का जायजा लेने पहुंचे DC, सख्त कदम उठाने की दी हिदायत


बरामद करने वाले को मिल सकता है इनाम

पांकी के भलही में जिस व्यक्ति के पास से सिक्का बरामद हुआ है, सरकार उसे इनाम दे सकती है. पुरातात्विक विभाग जब सिक्कों के महत्व को बताएगी उसके बाद व्यक्ति को इनाम मिल सकता है.

क्या है पूरा मामला

पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के भलही गांव में खेत की समतलीकरण के दैरान चांदी के सिक्कों से भरा हुआ एक घड़ा मिला है. जानकारी के अनुसार भलही के बचन बैठा अपनी जमीन की जेसीबी से समतलीकरण करवाया था. इसी क्रम में घड़ा मिट्टी के साथ कुछ दूर फेंकी गई थी. उस दौरान लोगों को पता नहीं चला. बारिश के दौरान बचन बैठा की घड़ा पर नजर पड़ी. उसने प्रकोप और अंधविश्वास में घड़ा को नहीं छुआ. बाद में गांव के ही एक व्यक्ति के परिजनों ने उस घड़े को उठा लिया. घड़ा को खोला तो उसमें प्राचीन काल के सिक्के मिले. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया. मौके पर पंहुची पुलिस ने सिक्के को कब्जे में ले लिया है थाना ले आई है. घड़ा मिलने के बाद पूरे पांकी के इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार सिक्के देखने मे मुगलकालीन लग रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.