पलामू: मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने उसी गांव के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी अमरदीप ने बताया कि पीड़िता युवती ने मोहम्मदगंज थाना में एक आवेदन दिया है.
ये भी पढ़ें- रांचीः कमर्शियल कोल ऑक्शन पर रोक लगाने की मांग, CM ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
आवेदन में कहा गया है कि गांव के 20 वर्षीय युवक संदीप कुमार से उसका प्रेम प्रसंग है. युवक ने शादी का झांसा देकर 5 महीने पहले उसका यौन शोषण किया था. जब युवती ने शादी करने की बात कही तो उसने इंकार कर दिया. उसने कहा कि वो उसके साथ शादी नहीं करेगा. आवेदन में युवती ने युवक संदीप कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी ने बताया कि मोहम्मदगंज थाना में कांड संख्या 40/2020, धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी अमरदीप ने बताया कि युवक संदीप कुमार को गिरफ्तार कर मेदनीनगर जेल भेज दिया गया है. युवती को मेडिकल जांच के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर भेजा गया है.