जमशेदपुरः जमशेदपुर के बागबेड़ा बड़ौदा घाट पर नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. घटना की सूचना मिलके के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश करवा रही है. हालांकि, अब तक युवक का शव नहीं मिला है.
यह भी पढ़ेंःबचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा शख्स, 5 सेकंड में चली गई जिंदगी
स्वर्णरेखा नदी के बड़ौदा घाट पर साकची के रहने वाले गोलू गुप्ता अपने दोस्तों के साथ नहाने पहुंचे थे. नहाने के दौरान गोलू डूब गये. गोलू को डूबता देख कुछ लोग बचाने की कोशिश की. लेकिन युवक बचा नहीं सका. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि एक युवक डूब गया है. गोताखोर की मदद से शव की तलाश की जा रही है.