ETV Bharat / city

सेल्फी की सनक ने ली जान: नदी में डूबने से युवक की मौत, सेल्फी लेने के दौरान हुआ हादसा

जमशेदपुर में एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि वह नदी में नहाने के दौरान सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई.

Youth dies due to drowning in river in Jamshedpur
Youth dies due to drowning in river in Jamshedpur
author img

By

Published : Jul 6, 2022, 7:50 PM IST

जमशेदपुर: कुछ लोगों में सेल्फी लेने की ऐसी सनक होती है कि इसके लिए वे अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं. कई बार ऐसे लोगों की मौत भी हो जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जमशेदपुर बागबेड़ा बड़ौदा घाट में. यहां नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि युवक पानी में सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नदी में डूब गया. मामले में बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक का छोटा भाई भी डूब रहा था जिसे स्थानीय लोगों ने डूबने से बचाया है.

ये भी पढ़ें: हादसे से पहले फुल मस्ती में थे तीनों दोस्त, चलती बाइक पर ली थी सेल्फी, देखें मौत से पहले का वीडियो...

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकई नदी के बड़ौदा घाट में 16 वर्षीय विक्रांत सोनी नहाने के दौरान नदी में डूब गया. कहा जा रहा है कि सेल्फी लेते समय उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. इस दौरान उसका छोटा भाई भी पानी में डूबने लगा. हालांकि उसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की जानकारी लेकर गोताखोर से मदद से विक्रांत को खोजने का प्रयास किया. देर शाम विक्रांत के शव को बाहर निकाला गया. इन दिनों खरकई नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है. पिछले 10 दिनों के अंदर नदी में डूबने की यह दूसरी घटना है.

जानकारी के अनुसार, गोलपहाड़ी बस्ती में रहने वाला विक्रांत मैट्रिक पास होने के बाद कॉलेज में दाखिला की तैयारी कर रहा था. उसके पिता विक्रांत को कॉलेज में दाखिला कराने के लिए फीस जमा करने गए थे. इधर विक्रांत अपने 13 वर्षीय छोटे भाई और दोस्तों के साथ बागबेड़ा बड़ौदा घाट नहाने पहुंचा. नहाने के दौरान वह मोबाइल से सेल्फी ले रहा था तभी उसका पैर फिसला और वह नदी में डूब गया. उसके साथ उसका छोटा भाई और एक साथी भी नदी के तेज बहाव में डूब गए.

इधर, घाट किनारे मौजूद स्थानीय लोगों ने युवकों को नदी में डूबते देख उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. इस दौरान उन्होंने विक्रांत के छोटे भाई को को नदी से बाहर निकाला और उसके एक साथी को बचाया, लेकिन विक्रांत का कही पता नहीं चला. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और विक्रांत के परिजनों को इसकी सूचना दी. जानकारी देते हुए बागबेड़ा थाने के पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले विक्रांत ने श्यामा प्रसाद स्कूल से मैट्रिक पास की है, जहां आज उनके पिता एलबीएसएम कॉलेज में फर्स्ट ईयर में उसका दाखिला करवाने गए थे कि तभी विक्रांत अपने छोटे भाई और अन्य साथियों के साथ बागबेड़ा बड़ौदा घाट नदी पहुंचा और नहाने के दौरान सेल्फी लेने के क्रम में नदी में डूब गया. गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला गया है.

जमशेदपुर: कुछ लोगों में सेल्फी लेने की ऐसी सनक होती है कि इसके लिए वे अपनी जान को भी खतरे में डाल देते हैं. कई बार ऐसे लोगों की मौत भी हो जाती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है जमशेदपुर बागबेड़ा बड़ौदा घाट में. यहां नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई है. कहा जा रहा है कि युवक पानी में सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नदी में डूब गया. मामले में बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक का छोटा भाई भी डूब रहा था जिसे स्थानीय लोगों ने डूबने से बचाया है.

ये भी पढ़ें: हादसे से पहले फुल मस्ती में थे तीनों दोस्त, चलती बाइक पर ली थी सेल्फी, देखें मौत से पहले का वीडियो...

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत खरकई नदी के बड़ौदा घाट में 16 वर्षीय विक्रांत सोनी नहाने के दौरान नदी में डूब गया. कहा जा रहा है कि सेल्फी लेते समय उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. इस दौरान उसका छोटा भाई भी पानी में डूबने लगा. हालांकि उसे स्थानीय लोगों ने किसी तरह बचा लिया. सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की जानकारी लेकर गोताखोर से मदद से विक्रांत को खोजने का प्रयास किया. देर शाम विक्रांत के शव को बाहर निकाला गया. इन दिनों खरकई नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है. पिछले 10 दिनों के अंदर नदी में डूबने की यह दूसरी घटना है.

जानकारी के अनुसार, गोलपहाड़ी बस्ती में रहने वाला विक्रांत मैट्रिक पास होने के बाद कॉलेज में दाखिला की तैयारी कर रहा था. उसके पिता विक्रांत को कॉलेज में दाखिला कराने के लिए फीस जमा करने गए थे. इधर विक्रांत अपने 13 वर्षीय छोटे भाई और दोस्तों के साथ बागबेड़ा बड़ौदा घाट नहाने पहुंचा. नहाने के दौरान वह मोबाइल से सेल्फी ले रहा था तभी उसका पैर फिसला और वह नदी में डूब गया. उसके साथ उसका छोटा भाई और एक साथी भी नदी के तेज बहाव में डूब गए.

इधर, घाट किनारे मौजूद स्थानीय लोगों ने युवकों को नदी में डूबते देख उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. इस दौरान उन्होंने विक्रांत के छोटे भाई को को नदी से बाहर निकाला और उसके एक साथी को बचाया, लेकिन विक्रांत का कही पता नहीं चला. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और विक्रांत के परिजनों को इसकी सूचना दी. जानकारी देते हुए बागबेड़ा थाने के पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले विक्रांत ने श्यामा प्रसाद स्कूल से मैट्रिक पास की है, जहां आज उनके पिता एलबीएसएम कॉलेज में फर्स्ट ईयर में उसका दाखिला करवाने गए थे कि तभी विक्रांत अपने छोटे भाई और अन्य साथियों के साथ बागबेड़ा बड़ौदा घाट नदी पहुंचा और नहाने के दौरान सेल्फी लेने के क्रम में नदी में डूब गया. गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकाला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.