जमशेदपुर: शहर के तीन युवकों ने ईमानदारी की मिसाल पेश की. युवकों ने आजादनगर थाने में डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग दिया. यह बैग उन्हें एटीएम के बाहर से मिला था. इसे लेकर एसएसपी डॉक्टर एम. तमिल वणन तीनों युवकों को सम्मानित करेंगे.
जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर-15 स्थित केनरा बैंक के एटीएम के पास रुपयों से भरा एक बैग पड़ा था. जिसमें डेढ लाख रुपये थे. सोमवार को मानगो थाना क्षेत्र के रहने वाले नसीम, रशीद, अब्दुल हमीद पैसे निकालने केनरा बैंक गए थे, तभी इन युवकों की नजर एक लावारिस बैग पर पड़ी. जब बैग को खोला तो इसमें रुपये रखे हुए थे. इन तीनों युवकों ने इसकी सूचना आजादनगर पुलिस को दी. जिसके बाद तीनों युवकों ने रुपयों से भरा बैग ईमानदारी पूर्वक थाने में सौंप दिया.
ये भी पढ़े- आज से शुरू होगी रांची से अहमदाबाद सीधी विमान सेवा, यात्रियों को होगी सुविधा
इन तीनों युवकों की ईमानदारी को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वणन सम्मानित करेंगे. युवकों ने बताया कि स्कूली जीवन में ईमानदारी का पाठ सीखकर उसे असल जीवन में उतारना ही सेवा का असली भाव है. इधर आजादनगर पुलिस ने रुपयों की तलाशी के लिए एक टीम गठित की है. सोमवार को एटीएम प्रबंधक और पैसा डालने वाले कॉन्ट्रैक्ट राइटर्स बिजनेस सर्विस से भी बात की गई है. फिलहाल पैसे किसने रखे थे, इसकी पूरी जांच की जाएगी.