जमशेदपुर: जिले के कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए. इस दौरान 18 प्रखंडों के अध्यक्षों को सम्मानित किया गया. कार्यशाला में संगठन को मजबूत करने के लिए दोनों नेताओं ने कई टिप्स दिए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि नए साल में नए विजन के साथ आपसी भेदभाव को भूलकर कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहे हैं. हमारी शक्ति, विचारों, सिद्धांतों और तपस्या की है. जबकि भाजपा में भ्रम पैदा करने और नफरत पैदा करने की ताकत है.
इसे भी पढ़ें- रांची: दुष्कर्म कर युवती को किया घायल, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनकी सरकार है. जन समस्याओं को पदाधिकारी अधिकारी से मिलकर दूर करने का काम करें. कार्यशाला में बताया गया कि मकर संक्रांति के बाद नए सिरे से सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी. मौके पर जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नए साल में नए विजन के साथ संगठन को मजबूत करने के लिए आपसी भेदभाव को भूलकर काम किया जा रहा है. जो पुराने बुजुर्ग कांग्रेसी हैं उनका सम्मान कर उनके आशीर्वाद से बताए गए मार्ग पर चलने की कोशिश की जा रही है. 130 साल पुरानी पार्टी सकारात्मक सोच रखती है.