जमशेदपुर: 8 मार्च को मनाए जाने वाला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सुंदरनगर स्थित रैफ 106 बटालियन की महिला जवानों ने कहा है कि आज महिलाएं सशक्त हुई है. समाज के हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी दावेदारी कर ली है.
ये भी देखें- एक्शन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ट्वीट के माध्यम से रांची नगर निगम को दिए आदेश
रैफ 106 बटालियन की महिला जवानों ने कहना है कि आज आधुनिक जमाने में महिलाओं को अपने अधिकार के लिए जागरूक होना पड़ेगा. महिलाएं आज किसी से कम नहीं है, वह अपनी सुरक्षा के लिए कदम बढ़ा कर आगे निकल रही है. उन्होंने कहा कि महिलाएं पुरुषों से खुद को कम न आंके अपनी जिम्मेदारी निभाए.