जमशेदपुर: जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र में रहने वाली एक गर्भवती महिला की संदिग्ध अवस्था मे मौत हो गई. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत गौरी शंकर रोड बस्ती में रहने वाली 8 माह की गर्भवती महिला सालिया परवीन शनिवार देर रात घर मे संदिग्ध अवस्था मे मृत पाई गई. सालिया परवीन की मौत की खबर मिलने पर मायके वाले मौके पर पहुंचे. मौके पर परिजनों ने देखा कि उनकी बेटी जमीन पर पड़ी है. परिजनों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. बेटी सालिया को लेकर परिजन एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- CM हेमंत सोरेन ने दी देवघर को दो बड़ी सौगात, स्ट्रीट वेंडर्स को मिला ऋण
जानकारी के मुताबिक सालिया परवीन ने अरबाज खान से 2 साल पहले प्रेम विवाह किया था. परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष रुपए की मांग करता था. रुपए ना देने पर ऑटो की मांग करने लगा. इसे लेकर वो लोग सालिया को मारते पीटते थे. बीते गुरुवार को सालिया की गोद भराई के लिए उसे घर लाया गया, जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसके घर आए और गाली गलौज करते हुए उसे अपने साथ ले गए. शनिवार रात ससुराल पक्ष ने जानकारी दी कि सालिया घर पर गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई है.
जब मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे तो पाया कि ससुर अमजद घर से गायब है और सालिया जमीन पर पड़ी है. मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि पति अरबाज खान, ससुर अमजद खान, सास रूबी खान और दादी सास आजाद बेगम उसे प्रताड़ित करते थे. उन्होंने सालिया को मार दिया है. उन्होंने बताया है कि सालिया के गले पर चोट के निशान भी पाए गए. वहीं, जुगसलाई थाना प्रभारी नित्यानंद महतो ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है.