जमशेदपुर: लौहनगरी के परसुडीह थाना क्षेत्र में एक फ्लैट के 5वीं मंजिल में रहने वाली एक महिला का शव कमरे में फंदे के सहारे लटका पाया गया है. मृत महिला के दूसरे पति ने बताया कि उसकी पत्नी का प्रेमी ने ही हत्या कर शव को लटका दिया है. उसने बताया कि उसकी पत्नी उससे तलाक चाहती थी, वो अपने प्रेमी से शादी करना चाह रही थी. उसका प्रेमी पहले से शादीशुदा है, जो शादी से इनकार करता रहा है.
बता दें कि परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रमथनगर स्थित एक फ्लैट के 5वीं मंजिल में रहने वाली 30 वर्षीय स्वीटी पाल नाम की महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. महिला की मौत की खबर मिलने पर उसका दूसरा पति घटनास्थल पहुंचा. जिसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी और युवक के साथ संबंध था.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा: हार्डकोर नक्सली दुखना मुंडा को पुलिस ने जंगल से दबोचा, कई घटनाओं में था शामिल
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 2010 में स्वीटी की शादी हुई थी. जिसके बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया. लेकिन शादी के कुछ वर्षों बाद स्वीटी का उसके पति से तलाक होने पर उसकी बेटी उसके पति के पास रहने लगी. 2015 में त्रिलोक सिंह नाम के युवक का स्वीटी से प्रेम होने पर घरवालों की रजामंदी से मंदिर में शादी की. शादी के कुछ दिन बाद त्रिलोक सिंह काम करने खाड़ी देश मस्कट चला गया. इस बीच स्वीटी का उसके ही दूर के रिश्तेदार हल्दीपोखर में रहने वाले उत्पल बोस नाम के युवक से नजदीकी बढ़ने लगी. जिसकी सूचना मिलने पर त्रिलोक ने पत्नी स्वीटी को परसुडीह में किराए पर फ्लैट रहने के लिए दिया.
अलग रहता है दूसरा पति
इस बीच त्रिलोक को कई बार शक हुआ कि उसकी गैरमजूदगी में उत्पल का उसके घर आना जाना है. इस दौरान एक बार त्रिलोक अचानक बिना फोन किए अपने फ्लैट पहुंचा जहां रंगेहाथ उत्पल को उसके घर के किचन में छिपा हुआ पाया. जिसे देखते ही उत्पल भागने लगा और स्वीटी भी उसके पीछे भागने लगी. इस घटना को क्षेत्र के सभी लोगों ने देखा. जिसके बाद त्रिलोक अपनी पत्नी को समझाने का प्रयास करता रहा, लेकिन नहीं मानने पर 7 माह पूर्व त्रिलोक ने परसुडीह थाना में इसकी शिकायत दर्ज की. जिसके बाद थाने में स्वीटी, उसका दूसरा पति त्रिलोक और स्वीटी का प्रेमी उत्पल भी पहुंचा. जिसके बाद त्रिलोक पत्नी से अलग रहने लगा और स्वीटी का पूरा खर्च उसका प्रेमी उत्पल चलाता रहा. इस बीच स्वीटी की मौत की खबर आ गई.
ये भी पढ़ें- टाटा स्टील रेलवे के कंधे पर रखकर बंदूक न चलाए: सरयू राय
कई अहम सुराग मिले
मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए फ्लैट में रहने वाले और और मृतका के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. परसुडीह थाना के पुलिस अधिकारी एसके नूर मिंज ने बताया कि दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर जाने पर देखा गया कि महिला फांसी लगाई हुई है. इस मामले में उसके दूसरे पति से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का लग रहा है. वहीं, मृतका के दूसरे पति को हिरासत में लिया गया है. बहरहाल, पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई है कि यह हत्या है या आत्महत्या, जबकि कमरे में पुलिस को कई अहम सुराग भी मिले हैं.