ETV Bharat / city

शराब पीकर महिला ने मचाया उत्पात, जवान का कॉलर पकड़ देने लगी गाली - नशे में धुत महिला

जुबली पार्क और साकची थाना अंतर्गत एमजीएम अस्पताल में शराब के नशे में महिला ने तीन घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. वहीं सूचना पर पुलिस महिला को किसी तरह पकड़ थाना लेकर आई और परिजनों को सूचना दी.

Jamshedpur Police, Bishtupur Police Station Jamshedpur, Uproar of woman, drunk woman, जमशेदपुर पुलिस, बिष्टुपुर थाना जमशेदपुर, महिला का हंगामा, नशे में धुत महिला
नशे में धुत महिला
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 9:26 AM IST

जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबली पार्क और साकची थाना अंतर्गत एमजीएम अस्पताल में शराब के नशे में महिला ने तीन घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. महिला यहीं नहीं मानी, ड्यूटी पर तैनात जवान का कॉलर भी पकड़ लिया और गाली-गलौज करने लगी.

देखें पूरी खबर

शराब पीकर हंगामा
बता दें कि सोमवार की रात जमशेदपुर के जुबली पार्क में शराब पीकर एक महिला ने तकरीबन तीन घंटे तक उत्पात मचाया. मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली महिला की मदद करने आए युवकों पर ही उसने चोरी, छिनतई का आरोप लगा डाला.

ये भी पढ़ें- पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने दे दी जान, विरोध में घंटों रहा सड़क जाम

दो महीने पहले आई है महिला
वहीं, नशे में धुत महिला की जब पुलिस ने तलाशी ली तो महिला के पास से ही मोबाइल मिला. महिला अपने बारीडीह स्थित ससुराल में दो महीने पहले ही आई है. सोमवार की शाम छह बजे अचानक वो घर से गायब हो गई थी.

जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जुबली पार्क और साकची थाना अंतर्गत एमजीएम अस्पताल में शराब के नशे में महिला ने तीन घंटे तक जमकर उत्पात मचाया. महिला यहीं नहीं मानी, ड्यूटी पर तैनात जवान का कॉलर भी पकड़ लिया और गाली-गलौज करने लगी.

देखें पूरी खबर

शराब पीकर हंगामा
बता दें कि सोमवार की रात जमशेदपुर के जुबली पार्क में शराब पीकर एक महिला ने तकरीबन तीन घंटे तक उत्पात मचाया. मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली महिला की मदद करने आए युवकों पर ही उसने चोरी, छिनतई का आरोप लगा डाला.

ये भी पढ़ें- पति की प्रताड़ना से तंग पत्नी ने दे दी जान, विरोध में घंटों रहा सड़क जाम

दो महीने पहले आई है महिला
वहीं, नशे में धुत महिला की जब पुलिस ने तलाशी ली तो महिला के पास से ही मोबाइल मिला. महिला अपने बारीडीह स्थित ससुराल में दो महीने पहले ही आई है. सोमवार की शाम छह बजे अचानक वो घर से गायब हो गई थी.

Intro:एंकर--जमशेदपुर के बिस्टुपुर थाना अंतर्गत जुबली पार्क व साकची थाना अंतर्गत एमजीएम अस्पताल में शराब के नशे में महिला ने तीन घंटे तक जमकर उत्पात मचाया.महिला यहीं नहीं मानी ड्यूटी पर तैनात जवान का कॉलर भी पकड़ा।
Body:वीओ1--सोमवार की रात जमशेदपुर के जुबली पार्क में शारब पीकर महिला ने तकरीबन तीन घंटे तक उत्पात मचाया.मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली श्यामा झा की मदद करने आए युवकों पर ही उसने चोरी,छिनतई का आरोप लगाया.महिला को जब पुलिस ने तलाशी की तो महिला के पास से ही मोबाइल फ़ोन मिला महिला अपने बारीडीह स्थित ससुराल में दो महीने पहले ही आई है.सोमवार की रात शाम के क्षः बजे अचानक घर से गायब हो गई थी।स्थानीय युवकों के द्वारा बिस्टुपुर पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने जब मामल सुलझाना चाहा तभी महिला ने ड्यूटी पर तैनात जवान से उलझ बैठी.Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.