जमशेदपुर: शहर के उलीडीह थाना क्षेत्र के मानगो संजय पथ निवासी पिंकी शर्मा ने अपने पति के आत्महत्या करने के 15 दिनों के बाद आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक, कोरोना काल में पति कई दिनों से नौकरी ढूंढ रहा था और नौकरी नहीं मिलने के कारण उसने आत्महत्या कर ली थी.
ये भी पढ़ें-सीबीआई और आम सहमति : सहकारी संघवाद पर हमला
कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरी दुनिया त्राहिमाम है. ऐसी परिस्थिति में आमजनों के पास रोजगार नहीं है, जिसके कारण आमजनों की स्थिति दिन-प्रतिदिन दयनीय हो चुकी है. ऐसे में जमशेदपुर के युवा आर्थिक तंगी के कारण मौत को गले से लगा रहे हैं.
पत्नी ने अपनी हथेली पर अपने पति का नाम लिखकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक, पति के बाद वह घर में अकेली थी. शुक्रवार की सुबह नास्ता करने के बाद अपने रूम में वह सोने चली गई थी. कुछ देर बाद दरवाजे से कोई भी आवाज नहीं आयी तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. घटना की जानकारी होने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल के शीत गृह में रख दिया गया है. देर शाम कोरोना की जांच होने के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा.