ETV Bharat / city

पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने अपने बेटे को चुनाव मैदान में उतारा, जुगसलाई सीट से बन सकते हैं प्रत्याशी - दुलाल भुईयां के बेटे विप्लव कुमार

पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने अपने बेटे विप्लव भुईयां को चुनावी मैदान में उतारा है. दुलाल भुईयां का कहना है कि विप्लव जुगसलाई विधानसभा में बाकी कार्यों को पूरा करेगा इसके साथ ही इस सीट को जीतकर हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करेगा.

विप्लव भुईयां जुसलाई से लड़ सकते है चुनाव
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 10:30 PM IST

जमशेदपुर: आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने अपने बेटे विप्लव कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. बकायदा दुलाल भईयां ने इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर कमेटी को अपना आवेदन सौंपा है. उनके बेटे विप्लव वकालत की पढ़ाई कर रांची हाईकोर्ट में फिलहाल प्रैक्टिस कर रहे है.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के लिए उन्होंने कई आंदोलन किए हैं. इस दौरान वे कई बार जेल भी जा चुके हैं. वे तीन-तीन बार जुगसलाई विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं और झारखंड में दो बार मंत्री भी रहे हैं, लेकिन वो जुगसलाई विधानसभा में कई कार्य नहीं कर पाए हैं. जो बाकी बचे कार्य हैं उसे विप्लव भुईयां पूरा करेंगे.

दुलाल भुईयां ने कहा कि इसके लिए गुरुजी और हेमंत सोरेन के साथ-साथ जिला कमेटी के पास विप्लव भुईयां का आवेदन जुगसलाई विधानसभा के लिए दे दिया गया है. उनका कहना है कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पार्टी अगर टिकट देती है तो विप्लव इस सीट को जीतकर हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करेगा.

ये भी पढ़ें- धार्मिक उन्माद फैलाने की तैयारी में BJP, महापर्व पर CM ने बॉलीवुड कलाकारों से लगवाए ठुमके- JMM

मालूम हो कि दुलाल भईयां झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से तीन बार चुनाव लड़ कर विधायक भी रह चुके हैं. यही नहीं झारखंड सरकार में दुलाल भुईयां दो-दो बार मंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं, लेकिन पार्टी में मन मुटाव के कारण उन्होंने जेएमएम का साथ छोड़कर झारखंड विकास मोर्चा का दामन थाम लिया था. झारखंड विकास मोर्चा छोड़ने के बाद भाजपा का दामन थामा था, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलनें से नाराज होकर वे कांग्रेस के साथ हो गए थे. हाल ही उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापसी कर ली.

जमशेदपुर: आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने अपने बेटे विप्लव कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है. बकायदा दुलाल भईयां ने इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर कमेटी को अपना आवेदन सौंपा है. उनके बेटे विप्लव वकालत की पढ़ाई कर रांची हाईकोर्ट में फिलहाल प्रैक्टिस कर रहे है.

देखें पूरी खबर

इस संबंध में पूर्व मंत्री दुलाल भुईयां ने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के लिए उन्होंने कई आंदोलन किए हैं. इस दौरान वे कई बार जेल भी जा चुके हैं. वे तीन-तीन बार जुगसलाई विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं और झारखंड में दो बार मंत्री भी रहे हैं, लेकिन वो जुगसलाई विधानसभा में कई कार्य नहीं कर पाए हैं. जो बाकी बचे कार्य हैं उसे विप्लव भुईयां पूरा करेंगे.

दुलाल भुईयां ने कहा कि इसके लिए गुरुजी और हेमंत सोरेन के साथ-साथ जिला कमेटी के पास विप्लव भुईयां का आवेदन जुगसलाई विधानसभा के लिए दे दिया गया है. उनका कहना है कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पार्टी अगर टिकट देती है तो विप्लव इस सीट को जीतकर हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करेगा.

ये भी पढ़ें- धार्मिक उन्माद फैलाने की तैयारी में BJP, महापर्व पर CM ने बॉलीवुड कलाकारों से लगवाए ठुमके- JMM

मालूम हो कि दुलाल भईयां झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से तीन बार चुनाव लड़ कर विधायक भी रह चुके हैं. यही नहीं झारखंड सरकार में दुलाल भुईयां दो-दो बार मंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं, लेकिन पार्टी में मन मुटाव के कारण उन्होंने जेएमएम का साथ छोड़कर झारखंड विकास मोर्चा का दामन थाम लिया था. झारखंड विकास मोर्चा छोड़ने के बाद भाजपा का दामन थामा था, लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलनें से नाराज होकर वे कांग्रेस के साथ हो गए थे. हाल ही उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा में वापसी कर ली.

Intro:जमशेदपुर । आय से अधिक मामले फंसे पूर्व मंत्री दुलाल भईया ने अपने बेटे विप्लव कुमार को चुनाव मैदान मे उतारा है।बकायदा दुलाल भईया ने इसके लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के नगर कमेटी को अपना आवेदन सौंपा है।
बकौल विप्लव वकालत की पढ़ाई कर रांची हाईकोर्ट मे प्रैक्टिस कर रहे है।


Body:इस संबंध में पूर्व मंत्री दुलाल भैया ने कहा कि झारखंड राज्य अलग होने के लिए उन्होंने कई आंदोलन किए हैं इस दौरान वे कई बार जेल भी गए हैं वे तीन तीन बार जुगसलाई विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और मंत्री भी दो बार झारखंड में रहे हैं लेकिन फिर भी कई एक कार्यों को वे जुगसलाई विधानसभा में नहीं कर पाए हैं ।बाकी बचे मेरे कार्य को मेरे पुत्र विप्लव भुईयां पूरा करेंगे। इसके लिए हमने गुरुजी और हेमंत सोरेन के साथ-साथ जिला कमेटी के पास विप्लव भुईयां का आवेदन जुगसलाई विधानसभा के लिए दिया है ।हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि पार्टी अगर हमें टिकट देती है तो हमारा बेटा इस सीट को जीतकर हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करेगा।



Conclusion:मालूम हो कि दुलाल भईया झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से तीन बार चुनाव लङ कर विधायक भी रह चूके है।यही नही झारखंड सरकार मे यह दो दो बार मंत्री का पदभार भी संभाल चूके है।लेकिन पार्टी मन मुटाव के कारण उन्होने पार्टी छोड़ कर झारखंड विकास मोर्चा का दामन थाम लिया था।झारखंड विकास मोर्चा छोङने के बाद भाजपा का दामन था। लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट नही मिलनें से नाराज होकर वे कांग्रेस का दामन थाम लिया था।लेकिन हाल ही वे उन्होने कांग्रेस को भी छोङकर झारखंड मुक्ति मोर्चा मे वापसी हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.