जमशेदपुर: लोकसभा चुनाव में एनडीए के खिलाफ महागठबंधन एकजुट होकर जनता के बीच जा रही है और अपनी जीत का दावा कर रही है. महागठबंधन के नेताओं ने कहा है कि स्कूलों का विलय कर सरकार शिक्षकों से शराब बिकवा रही है. नारों के जरिए देश की जनता को बरगलाया जा रहा है. 2014 की लहर 2019 में नहीं है, जीत यूपीए प्रत्याशी की ही होगी.
वोट की अपील
जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में सुबह होते ही एनडीए और यूपीए महागठबंधन के नेता जनता के बीच जाकर वोट की अपील कर रहे हैं. जमशेदपुर पोटका विधानसभा के ग्रामीण इलाके में यूपीए महागठबंधन के नेता पद यात्रा कर जनता के बीच जाकर अपने चुनाव के एजेंडे को जनता के बीच साझा कर रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार की विफलताओं को बताते हुए यूपीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगा. आरजेडी कांग्रेस जेवीएम और जेएमएम के नेता एकजुट होकर वोट मांग रहे.
'एनडीए नारों में देश की जनता को बरगला रही'
झारखंड के पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि एनडीए का डेंजर एजेंडा है. यह सरकार 15, 000 स्कूलों को बंद कराकर शिक्षकों से शराब बिकवा रही है. उन्होंने कि यह सरकार आम जनता की मूलभूत चीजों का भाजपा हरण कर रही है. जमशेदपुर में मुख्यमंत्री और संसदीय कार्य मंभी के रहने के बावजूद यहां अव्यवस्था का आलम है. एनडीए नारों में देश की जनता को बरगला रही है.
ये भी पढ़ें- लोहरदगा में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत, 3 गंभीर
'जीत सुनिश्चित है'
वहीं, जेवीएम ने साफ तौर पर कहा है कि लहर 2014 में था, 2019 में कोई लहर नहीं है. महागठबंधन एक साथ है. इधर, आरजेडी की महिला नेता शारदा देवी ने कहा कि आधी आबादी यूपीए महागठबंधन के साथ है, जेएमएम प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है.