ETV Bharat / city

विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने की 7वां वेतनमान देने की मांग, जनवरी में करेंगे अंदोलन - जमशेदपुर में सातवें वेतन वृद्धि की मांग की खबर

कोल्हान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान की मांग को लेकर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपा है. कर्मचारी संघ ने कहा कि जनवरी में अंदोलन किया जाएगा.

protest will be held on demanding for seventh increment in jamshedpur
विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 1:22 PM IST

जमशेदपुर: झारखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के कोल्हान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में सातवें वेतन को लागू करवाने सहित अन्य मांगों पर सरकार की ओर से कोई विचार नहीं किए जाने से रोष व्याप्त है. इसके विरोध में कर्मचारी संघ ने अंदोलन की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. जनवरी में अंदोलन शुरू हो जाएगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है.

देखें पूरी खबर

ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को एसीपी/एमएसीपी लगभग प्रांत के सभी राज्यों के विभागों में प्रदान किया जा रहा है लेकिन विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी अभी तक इससे वंचित हैं. विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को सातवें पुनरीक्षित वेतनमान लागू कर दिया है लेकिन अल्प वेतनभोगी निरीह कर्मचारी इससे अभी तक वंचित हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत अब तक जिन महाविद्यालयों के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण नहीं हो पाया है, उनका वेतन अविलंब निर्धारित किया जाए.

ये भी पढ़े- दूल्हे ने अपनी ही शादी में की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद थाने में मामला दर्ज

इस संबंध में कर्मचारियों के नेता विशंभर यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जब विपक्ष के नेता थे तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को उनके मुख्यमंत्री बनने पर शीघ्र विचार कर पूरा किया जाएगा. सरकार को 1 साल हो गए हैं, सरकार की ओर से अभी तक इस मामले में सकारात्मक कोई भी पहल नहीं की गई है.

जमशेदपुर: झारखंड विश्वविद्यालय कर्मचारी महासंघ के कोल्हान विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में सातवें वेतन को लागू करवाने सहित अन्य मांगों पर सरकार की ओर से कोई विचार नहीं किए जाने से रोष व्याप्त है. इसके विरोध में कर्मचारी संघ ने अंदोलन की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. जनवरी में अंदोलन शुरू हो जाएगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है.

देखें पूरी खबर

ज्ञापन में कहा गया कि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को एसीपी/एमएसीपी लगभग प्रांत के सभी राज्यों के विभागों में प्रदान किया जा रहा है लेकिन विश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी अभी तक इससे वंचित हैं. विश्वविद्यालयों के शिक्षकों को सातवें पुनरीक्षित वेतनमान लागू कर दिया है लेकिन अल्प वेतनभोगी निरीह कर्मचारी इससे अभी तक वंचित हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के अंतर्गत अब तक जिन महाविद्यालयों के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण नहीं हो पाया है, उनका वेतन अविलंब निर्धारित किया जाए.

ये भी पढ़े- दूल्हे ने अपनी ही शादी में की ताबड़तोड़ फायरिंग, वीडियो वायरल होने के बाद थाने में मामला दर्ज

इस संबंध में कर्मचारियों के नेता विशंभर यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री जब विपक्ष के नेता थे तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों को उनके मुख्यमंत्री बनने पर शीघ्र विचार कर पूरा किया जाएगा. सरकार को 1 साल हो गए हैं, सरकार की ओर से अभी तक इस मामले में सकारात्मक कोई भी पहल नहीं की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.