ETV Bharat / city

जमशेदपुरः गुरुवार को कोरोना संक्रमित 21 मरीज ठीक होकर लौटे घर

पूर्वी सिंहभूम जिले में गुरुवार को 21 कोविड-19 संक्रमित संक्रमण से मुक्त हुए. टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 21 कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार को अस्पताल से मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जमशेदपुर में ठीक हुए 21 मरीज, 21 corona positive patient discharged
घर जाते मरीज
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 2:07 AM IST

जमशेदपुरः लौहनगरी के लोगों के लिए खुशी का पल है. गुरुवार को 21 कोविड-19 संक्रमित संक्रमण से मुक्त हुए. अब तक कुल 29 लोग पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमण मुक्त. टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 21 कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार को अस्पताल से मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जमशेदपुर में ठीक हुए 21 मरीज, 21 corona positive patient discharged
घर जाते मरीज

संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार

पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है, उम्मीद करते हैं कि अन्य संक्रमित व्यक्ति भी जल्द से जल्द डिस्चार्ज होकर अपने घर जा सकेंगे. उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 को लेकर किसी भी तरह से पैनिक करने की आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों के प्रति भी कोई नकारात्मक भाव नहीं होना चाहिए. यह सबके लिए खुशी की बात है कि अभी तक जितने भी कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. उनमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है. ऐसे में उनकी रिकवरी की संभावना ज्यादा होती है. आम जनों से उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं. उसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें ताकि सर्विलांस टीम के माध्यम से उनकी मॉनिटरिंग की जा सके.

और पढ़ें- पूर्व विधायकों ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, कोरोना की लड़ाई के लिए सौंपा 5.51 लाख का चेक

वहीं, जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी 21 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार को सभी को डिस्चार्ज किया जा रहा है. सभी लोगों को अस्पताल में पर्याप्त समय तक रखा गया. सभी लोगों को 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है और प्रशासनिक स्तर पर जो भी सहयोग होगा किया जाएगा. जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोरोना का संक्रमण बढ़े नहीं, कुल 20 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. जिनमें प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम के माध्यम से लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है.

जमशेदपुरः लौहनगरी के लोगों के लिए खुशी का पल है. गुरुवार को 21 कोविड-19 संक्रमित संक्रमण से मुक्त हुए. अब तक कुल 29 लोग पूर्वी सिंहभूम जिले में संक्रमण मुक्त. टीएमएच के कोविड वार्ड में भर्ती 21 कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार को अस्पताल से मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

जमशेदपुर में ठीक हुए 21 मरीज, 21 corona positive patient discharged
घर जाते मरीज

संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार

पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है, उम्मीद करते हैं कि अन्य संक्रमित व्यक्ति भी जल्द से जल्द डिस्चार्ज होकर अपने घर जा सकेंगे. उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 को लेकर किसी भी तरह से पैनिक करने की आवश्यकता नहीं है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों के प्रति भी कोई नकारात्मक भाव नहीं होना चाहिए. यह सबके लिए खुशी की बात है कि अभी तक जितने भी कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. उनमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है. ऐसे में उनकी रिकवरी की संभावना ज्यादा होती है. आम जनों से उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं. उसकी सूचना जिला प्रशासन को अवश्य दें ताकि सर्विलांस टीम के माध्यम से उनकी मॉनिटरिंग की जा सके.

और पढ़ें- पूर्व विधायकों ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, कोरोना की लड़ाई के लिए सौंपा 5.51 लाख का चेक

वहीं, जिले के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी 21 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गुरुवार को सभी को डिस्चार्ज किया जा रहा है. सभी लोगों को अस्पताल में पर्याप्त समय तक रखा गया. सभी लोगों को 14 दिनों के होम क्वॉरेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है और प्रशासनिक स्तर पर जो भी सहयोग होगा किया जाएगा. जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोरोना का संक्रमण बढ़े नहीं, कुल 20 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. जिनमें प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम के माध्यम से लोगों तक मदद पहुंचाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.