जमशेदपुरः लौहनगरी में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बुधवार को बारह नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 133 हो गई है.
और पढ़ें- सोशल साइट पर ऑनलाइन ब्यूटी कंपटीशन, आदिवासी युवक-युवतियों का दिखा जलवा
बुधवार को मिले 12 नए मामले
जमशेदपुर में प्रवासी मजदूरों के आने के साथ ही कोरोना संक्रमितों का मामला बढ़ते जा रहा है. बुधवार को जमशेदपुर में कोरोना के बारह नए मामले सामने आए हैं. सभी संक्रमित का ट्रेवल हिस्ट्री है और पहले से ही संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखे गए थे. संक्रमितों में 2 गोविंदपुर, 1 सीतारामडेरा, 1 बर्मामाइंस, 5 चाकुलिया, 1 बहरागोडा और 2 बारीडीह के व्यक्ति शामिल हैं. कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर सभी 12 संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने जमशेदपुरवासियों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.