जमशेदपुर: झारखंडवासी एकता मंच की ओर से इस बार भी आगामी 21 जनवरी को बिष्टुपुर गोपाल मैदान में विशाल टुसू मेला का आयोजन किया जाएगा. मेला में झारखंड सहित पश्चिम बंगाल और ओडिशा के विभिन्न जिलों के टुसू प्रेमी भाग लेंगे. जिसमें टुसू और चौड़ल के विजेताओं को आकर्षक नगद इनाम भी दिए जाएंगे.
संयोजक विद्युत वरण महतो ने बताया कि 21 जनवरी को गोपाल मैदान में झारखंडी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगा. एक ओर जहां आकर्षक टूसू प्रतिमा और चौड़ल आयोजन की शोभा बढ़ाएगी. वही, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आगंतुकों का मनोरंजन करेगा. उन्होंने कहा कि यह हमारी पारंपरिक धरोहर है. जिसे अगली पीढ़ी को देने के लिए बचाकर रखना जरूरी है. मंच की ओर से उन्होंने टुसू और मकर संक्रांति के अवसर पर सरकार से कम से कम 3 दिन की सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की है, साथ ही जरूरतमंदों को पर्व मनाने के लिए सहयोग करने की भी मांग की है.
इस मौके पर झारखंड वासी एकता मंच के अध्यक्ष आस्तिक महतो ने कहा कि टुसू मेला में कई हजार लोग जुटते हैं. इसके बावजूद न तो टाटा स्टील और न तो पुलिस प्रशासन किसी तरह का सहयोग करती है. कंपनी प्रबंधन सीएसआर के तहत सामाजिक कार्य करने का दावा तो करती है, लेकिन इतने बड़े आयोजन में मैदान और बिजली बिल का एक एक पाई वसूलती है जबकि पूरी तरह से समाज के लिए यह मेला का आयोजन होता है.
ये भी देखें- इंटरनेशनल ट्राइबल फिलॉसफी कॉन्फ्रेंस में बोले हेमंत सोरेन, आदिवासियों को ग्लोबल भूख कर रही प्रभावित
वहीं, एक तरफ पुलिस विभाग को लिखित आवेदन देने के बावजूद न तो बड़े वाहनों का परिचालन रुकता है और न ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त होती है. इस लिहाज से उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि भीड़ के मद्देनजर दोपहर 1:00 से संध्या 8:00 बजे तक अच्छी ट्रैफिक व्यवस्था और पुलिस बलों की तैनाती की जाए. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रखते हुए बड़े वाहनों का परिचालन आसपास के रोड से बंद करने की भी मांग की गई है.