घाटशिला: हेंदलजुड़ी पंचायत के कालाझोर गांव में अंधविश्वास का ऐसा खेल जिसे जान आप हैरान हो जाएंगे. यहां एक मृत महिला को जिंदा करने का एक महिला अपने तंत्र-मंत्र से दावा कर रही है. पूरे गांव को भी उम्मीद है कि महिला में जान आ जाएगी.
झाड़-फूंक का खेल
घाटशिला अनुमंडल के ग्रामीण इलाके में सांप के काटने से जिस महिला की मौत हो गई है और चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है, उसे जिंदा करने के लिए झाड़-फूंक हो रहा है. लाश को झाड़-फूंक से जिंदा करने का यह खेल घाटशिला प्रखंड के हेंदलजुड़ी पंचायत के कालाझोर गांव में एक महिला तांत्रिक द्वारा खेला जा रहा है.
'मृत महिला जी उठेगी'
कई अंधविश्वासी ग्रामीण इस खेल को इस उम्मीद में देख रहे हैं कि मृत महिला जी उठेगी. डूंगरीडीह टोला की सोमवारी हेंब्रम की लाश की झाड़-फूंक भारती टुडू नाम की एक महिला तांत्रिक कर रही है.
ये भी पढ़ें- पुलिस को मिला अचूक हथियार, क्रिमिनल्स के रांची में आते ही बजने लगेगा अलार्म
सांप के काटने से मौत
बताया जाता है कि सोमवारी हेंब्रम को चित्ती सांप ने काट लिया था. वह अपने घर के आंगन में जमीन पर सोयी थी. सोमवारी को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी मृतिका के परिजनों को विश्वास नहीं हुआ कि वह मर गई है. उसकी लाश को उसके परिजन अन्य कई नर्सिंग होम में भी ले गए. लेकिन यहां भी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले जाया गया.
तांत्रिक पर विश्वास
सुबह सोमवारी के शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी होने लगी. इसी बीच ग्रामीणों ने कहा कि कालाझोर की ही महिला तांत्रिक भारती टुडू झाड़-फूंक से सोमवारी को जिंदा कर सकती है. महिला तांत्रिक ने सोमवारी की लाश की झाड़-फूंक शुरू की. यहां पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और सभी सोमवारी के जिंदा होने का इंतजार करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें इस महिला तांत्रिक पर विश्वास है और सोमवारी जिंदा हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- चतरा में वज्रपात से चार लोगों की मौत, दर्जनों मवेशियों की भी गई जान
जागरूक करने की जरुरत
इसी तरह ओझा गुणी के चक्कर में हर साल डायन का आरोप लगाकर कई महिलाओं की हत्या कर दी जाती है तो कई महिलाओं को प्रताड़ित भी किया जाता है. जरुरत है इस अंधविश्वास को जड़ से मिटाने की उन्हें जागरूक करने की.