जमशेदपुरः झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन फनन में टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. टीएमएच के डॉक्टर ने बताया कि चंपई सोरेन को लू लगने से तबीयत खराब हुई है. इलाज चल रहा है और शीघ्र स्वस्थ्य हो जाएंगे.
बताया जा रहा है कि 42 डिग्री तापमान में मंत्री चंपई सोरेन लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ कोल्हान का भ्रमण कर रहे हैं. सोमवार को भी क्षेत्र भ्रमण कर जिलिंग्गोडा स्थित अपने आवास पहुंचे, तभी अचानक तबीयत गई. चंपई सोरेन की तबियत बिगड़ने की सूचना मिलते ही उनके समर्थक और पार्टी के नेता अस्पताल पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है.
तबीयत खराब होने की वजह से मंत्री चंपई सोरेन सरहुल पर्व में शामिल नहीं हो सके है. बताया जा रहा है कि गर्मी के कारण लू लगने से चंपई सोरेन बीमार हो गए हैं. डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि स्थिति सामान्य है और कुछ दिन आराम करेंगे तो शीघ्र स्वस्थ्य हो जाएंगे.