जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत जजराडीह टोला में दो महीनों बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुई है. इससे ग्रामीणों ने सुकून और राहत की सांस ली है. पिछले दो महीनों से जजराडीह में ट्रांसफार्मर खराब थी. गांव के घरों में बिजली गुल थी, जिससे ग्रामीणों को काफी कठिनाई हो रही थी. शिकायतों के बावजूद स्थानीय बिजली विभाग मामले को टालमटोल कर रही थी.
और पढ़ें- पटसन की खेती करने वाले किसानों का हौसला पस्त, सरकार से मदद की अपील
नये ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन
गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ता राज मिश्रा ने इस मामले को ट्वीटर पर शेयर करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का ध्यानाकृष्ट कराते हुए हस्तक्षेप का आग्रह किया. ट्वीट पर संज्ञान लेकर कुणाल षाड़ंगी ने झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक सहित पूर्वी सिंहभूम के जिला उपायुक्त से बिजली विभाग के पदाधिकारियों की लापरवाही से अवगत कराते हुए ग्रामीणों की चिंता को दूर करने का निवेदन किया.
कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट का असर रहा कि देर शाम तक गांव में 10 केवीए के नये ट्रांसफार्मर का अधिष्ठापन हो गया और अब घरों में निर्बाध बिजली आपूर्ति शुरू हो गई है. जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने ट्रांसफॉर्मर को लेकर हुई प्रगति के आशय में ट्विटर पर भी जानकारी शेयर की है. ग्रामीणों और स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी सहित जिले के उपायुक्त और विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के प्रति आभार जताया.