ETV Bharat / city

जमशेदपुर: आज रेलवे का ट्राफिक कम मेगा ब्लॉक, कई ट्रेन होगी प्रभावित - दक्षिण पूर्व रेलवे

दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के अंतर्गत आद्रा चांडिल के बीच तकनीकी काम को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है.

train operation canceled
टाटानगर रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Dec 8, 2019, 10:43 AM IST

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के अंतर्गत आद्रा चांडिल के बीच आज होने वाले तकनीकी कार्य को देखते हुए एसई रेलवे ने इस मार्ग में 6 घंटे का पावर सह ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्णय लिया है.

देखें पूरी

रद्द होनेवाली ट्रेन

  • 68056 टाटा -आसनसोल मेमू पैसेंजर रद्द
  • 13512/13511 टाटा -आसनसोल -टाटा इन्टरसिटी एक्सप्रेस

शर्ट टर्मिनेट होनेवाली ट्रेन

  • 68055 आसनसोल टाटा मेमो पैसेंजर का परिचालन आगरा तक ही होगा. आद्रा और टाटानगर के बीच ट्रेन रद्द रहेगा. यह ट्रेन आद्रा से ही 68056 बन कर वापस आसनसोल जाएगी.
  • 22875 खड़कपुर पुलिया इंटर सिटी का परिचालन आदरा स्टेशन तक ही होगा. आदरा स्टेशन से ही वापस 22876 बनकर वापस खड़गपुर आएगी. यह ट्रेन आद्रा और पुरूलिया के बीच रद्द रहेगी.
  • 12883 संतरागाछी-पुरूलिया रूपसीबंगला एक्सप्रेस का परिचालन भी आद्रा स्टेशन तक होगा. आदरा और पुरूलिया के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगा. आद्रा से ही यह ट्रेन 12884 बनकर वापस संतरागाछी लौट जाएगी.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 9 दिसंबर को पीएम मोदी का झारखंड दौरा, बरही और बोकारो में करेंगे जनसभा

रीशेड्यूल होकर चलने वाली ट्रेन

  • 13302 टाटा नगर धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन से दोपहर 1:20 के बजाए 3:20 पर टाटानगर से प्रस्थान करेगी. वहीं दानापुर से टाटा की ओर जाने वाली दानापुर टाटा सुपर एक्सप्रेस को दानापुर से नियंत्रित करके खोला जाएगा.
  • 58661 टाटानगर हटिया पैसेंजर का परिचालन चांडिल पुरलिया कोटशिला के बजाय चांडिल और मुरी होकर किया जाएगा.

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के अंतर्गत आद्रा चांडिल के बीच आज होने वाले तकनीकी कार्य को देखते हुए एसई रेलवे ने इस मार्ग में 6 घंटे का पावर सह ट्रैफिक ब्लॉक करने का निर्णय लिया है.

देखें पूरी

रद्द होनेवाली ट्रेन

  • 68056 टाटा -आसनसोल मेमू पैसेंजर रद्द
  • 13512/13511 टाटा -आसनसोल -टाटा इन्टरसिटी एक्सप्रेस

शर्ट टर्मिनेट होनेवाली ट्रेन

  • 68055 आसनसोल टाटा मेमो पैसेंजर का परिचालन आगरा तक ही होगा. आद्रा और टाटानगर के बीच ट्रेन रद्द रहेगा. यह ट्रेन आद्रा से ही 68056 बन कर वापस आसनसोल जाएगी.
  • 22875 खड़कपुर पुलिया इंटर सिटी का परिचालन आदरा स्टेशन तक ही होगा. आदरा स्टेशन से ही वापस 22876 बनकर वापस खड़गपुर आएगी. यह ट्रेन आद्रा और पुरूलिया के बीच रद्द रहेगी.
  • 12883 संतरागाछी-पुरूलिया रूपसीबंगला एक्सप्रेस का परिचालन भी आद्रा स्टेशन तक होगा. आदरा और पुरूलिया के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगा. आद्रा से ही यह ट्रेन 12884 बनकर वापस संतरागाछी लौट जाएगी.

ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: 9 दिसंबर को पीएम मोदी का झारखंड दौरा, बरही और बोकारो में करेंगे जनसभा

रीशेड्यूल होकर चलने वाली ट्रेन

  • 13302 टाटा नगर धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन से दोपहर 1:20 के बजाए 3:20 पर टाटानगर से प्रस्थान करेगी. वहीं दानापुर से टाटा की ओर जाने वाली दानापुर टाटा सुपर एक्सप्रेस को दानापुर से नियंत्रित करके खोला जाएगा.
  • 58661 टाटानगर हटिया पैसेंजर का परिचालन चांडिल पुरलिया कोटशिला के बजाय चांडिल और मुरी होकर किया जाएगा.
Intro:जमशेदपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के अंतर्गत आद्रा चांडिल के बीच आज होने वाले तकनीकी कार्य को देखते हुए एस सी रेलवे ने इस मार्ग में 6 घंटे का पावर सह ट्राफिक ब्लॉक करने का निर्णय लिया है।
रद्द होनेवाली ट्रेन
68056 टाटा -आसनसोल मेमू पैसेंजर रद्द
13512/13511 टाटा -आसनसोल -टाटा इन्टरसिटी एक्सप्रेस



Body:शर्ट टर्मिनेट होनेवाली ट्रेन
68055 आसनसोल टाटा मेमो पैसेंजर का परिचालन आगरा तक ही होगा आद्रा और टाटानगर के बीच ट्रेन रद्द रहेगा। यह ट्रेन आद्रा से ही 68056 बन कर वापस आसनसोल जाएगी।
22875 खड़कपुर पुलिया इंटर सिटी का परिचालन आदरा स्टेशन तक ही होगा।आदरा स्टेशन से ही वापस 22876 बनकर वापस खङगपुर आएगी।यह ट्रेन आदरा और पुरूलिया के बीच रद्द रहेगी।
12883 संतरागाछी- : पुरूलिया रूपसीबंगला एक्सप्रेस का परिचालन भी आदरा स्टेशन तक होगा।आदरा और पुरूलिया के बीच यह ट्रेन रद्द रहेगा। आदरा से ही यह ट्रेन 12884 बनकर वापस संतरागाछी- लौट जाएगी।


Conclusion:रीशेड्यूल होकर चलने वाली ट्रेन
13302 टाटा नगर धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन से दोपहर 1:20 के बजाए 3:20 पर टाटानगर से प्रस्थान करेगी वही दानापुर से टाटा की ओर जाने वाली दानापुर टाटा सुपर एक्सप्रेस को दानापुर से नियंत्रित करके खोला जाएगा।
माय ब्रदर कर चलने वाली ट्रेन
58661 टाटानगर हटिया पैसेंजर का परिचालन चांडिल पुरलिया कोटशिला के बजाय चांडिल ,मुरी होकर किया जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.