जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्र॔मण को रोकने के लिए सरकार के जरिए 21 दिनो का लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस लॉकडाउन में आम लोगों के साथ-साथ थर्ड जेंडरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
जिले शहर के रहने वाले थर्ड जेंडरों का प्रतिनिधि मंडल अपनी समस्याओं को लेकर जिले के उपायुक्त रवि शकंर शुक्ला के पास पहुंचे, साथ ही एक ज्ञापन सौंपा. वहीं, ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण काम काज पुरी तरह से बंद हो गया है. इस कारण शहर के थर्ड जेंडर को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. उन्होंने कहा कि अब खाने के लाले पड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन ने कहा वैसे राज्यों को मिले विशेष पैकेज, जहां फंसे हैं राज्य के मजदूर
थर्ड जेंडरों का कहना है कि काफी परेशामियों का सामना परना पड़ रहा है. वहीं, मकान मालिक भी किराया मांगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी कामकाज ठप पड़े हैं, पैसे भी नहीं है मकान मालिक को कहां से किराया दें. वहीं, ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से मांग की है कि उनकी परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन थर्ड जेंडरों को आर्थिक रूप से मदद करें.