जमशेदपुर: शहर में इन दिनों किन्नरों के दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर जबरदस्त भिड़ंत छिड़ी हुई है. दोनों गुट एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप कर रहे हैं. किन्नरों के बीच पूर्व में भी मारपीट की घटना भी हुई थी. बिरसानगर थाना क्षेत्र के किन्नरों ने बुधवार को जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एम तमिल वणन से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई.
वहीं, बिरसानगर थाना क्षेत्र के किन्नरों ने कहा कि भालूबासा में निवास करने वाले किन्नरों ने लगातार शहर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले किन्नरों पर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाया जा रहा है. इन्होंने कहा कि उनके साथ जो भी किन्नर जुड़े हुए हैं. उन सभी पर धर्म परिवर्तन का दबाव किन्नरों पर बनाया जा रहा है.
दरअसल, कुछ दिनों पूर्व सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा के रहने वाले किन्नरों ने पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डॉक्टर एम तमिल वणन से शिकायत के माध्यम से बताया था कि किन्नरों के एक समूह ने बिरसानगर की शकीला किन्नर द्वारा भालूबासा में जबरन घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़े- बाबूलाल मरांडी की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, 25 सितंबर को हुए थे संक्रमित
इस संबंध में किन्नर किरण ने बताया कि पिछले 17 सितंबर को शकीला किन्नर ने अपने भाई सत्येंद्र पांडेय और 30 साथियों के साथ भालूबासा चौक पर आकर भालूबासा के किन्नरों पर हमला कर दिया. इससे पहले भी शकीला किन्नर ने व्हाट्सएप्प ग्रुप में वीडियो भेजकर भालूबासा के किन्नरों को जान से मारने की धमकी के साथ शहर छोड़ने की धमकी भी देती है.