जमशेदपुर: शहर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में लॉकडाउन में सन्नाटा का फायदा उठाते हुए चोरों ने एक घर में घुसकर अलमीरा का ताला तोड़ नगद, मोबाइल और जेवर पर हाथ साफ कर दिया है. घरवालों ने बताया कि वो राशन लेने गए थे, तभी यह घटना घटी है. थाने में रिपार्ट दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: गांव में लगाया गया बैरिकेडिंग, जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री
राशन लेने घर से गए थे बाहर
घटना की जानकारी देते हुए घर मालिक सलामत अली ने बताया कि राशन लेने के लिए वो घर से बाहर गए हुए थे. दरवाजा बाहर से बंद था. राशन लेकर लौटने पर बाहर का दरवाजा खोलने पर नहीं खुला, जिसके बाद पास में अर्धनिर्मित मकान के जरिए अपने मकान के अंदर जाकर देखा तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद किया हुआ था. कमरे में अलमीरा का लॉक तोड़ा गया था. पीड़ित ने बताया कि अलमीरा में रखे 15 हजार नगद मोबाइल और 50 हजार के जेवर गायब थे. वहीं, कमरे में लोहे का रॉड पाया गया है, जिसके जरिए चोरों ने लॉक को तोड़ा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.