जमशेदपुर: लौहनगरी में चोरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात लुटेरों ने रेलवे कॉलोनी में रहने वाली महिला टीटी और उसके परिवार को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है.
मामले की जानकारी देते हुए महिला रेलवे कर्मचारी अंजू पांडे ने बताया कि वह टाटानगर रेलवे में टीटी के पद पर पदस्थापित है. बीती रात खिड़की के रास्ते तीन युवक कमरे में घुसे. पहले उन्होंने उनके पिता के हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा डाल दिया फिर उनकी मां के गले से हथियार के बल पर सोने के जेवर निकाल लिए. उसके बाद अलमारी में रखे 51 हजार और जेवर को लूट कर फरार हो गए.
पीड़ित महिला का कहना है कि तीन की संख्या में आए अपराधियों के चेहरे पर कपड़ा बंधा था और सिर्फ आंखें ही दिख रही थीं. लुटेरे अपने साथ कागज की पुड़िया में लाल मिर्ची का पाउडर भी लेकर आए थे जो वह छोड़ कर चले गए. वहीं, इस घटना के बाद बागबेड़ा थाना पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मामले में कई संदिग्धों को भी हिरासत में लिया.