जमशेदपुरः अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने उपायुक्त को ज्ञापन सौप कर सामुदायिक भवन निर्माण के लिए जमीन आवंटित करने की मांग की है. इस सबंध मेंं तैलिक महासभा ने जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता का अनुशंसा पत्र सौंपा हैं.
ये भी पढ़ेंः आकांक्षा-40 के मेडिकल-इंजीनियरिंग में सफल छात्रों को CM हेमंत 3 दिसंबर को करेंगे सम्मानित, दिया जाएगा लैपटॉप
ज्ञापन में कहा गया है कि अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा का जमशेदपुर में अपना कोई सामुदायिक भवन नहीं है जिसके कारण सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में काफी परेशानी तैलिक साहू समाज के लोगों को उठानी पड़ रही है. यह संस्था पंजीकृत है और पिछले 50 वर्षों से पूर्वी सिंहभूम जिला में कार्यरत है.
तैलिक साहू महासभा ने इसके लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अंतर्गत टाटा लीज की जमीन वार्ड संख्या 7, खाता संख्या 245 खेसरा संख्या 661 पर अपना सामुदायिक भवन बनाने के लिए जमीन आवंटित करने की मां की है.