जमशेदपुर: पटमदा सुदूर ग्रामीण इलाके में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया है. इस दौरान बोड़ाम प्रखंड के बीडीओ और अंचलाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान पटमदा मुख्य सड़क के बेलटांड़ चौक पर ग्रामीणों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और समय-समय पर सेनेटाइजर या साबुन से हाथ धोने के लिए लोगों को जागरूक किया.
राहगीरों को दिलाई गई मास्क पहनने की शपथ
जमशेदपुर के पटमदा बोड़ाम के सुदूर ग्रामीण इलाके में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कोविड-19 के गाइडलाइन के प्रति ग्रामीणों के बीच जागरुकता अभियान चलाया है. शिक्षक संघ के इस जागरूकता अभियान में बोड़ाम प्रखंड के बीडीओ शंकराचार्य सामद अंचलाधिकारी चंद्रशेखर तिवारी भी शामिल हुए. अभियान के दौरान सैकड़ों लोगों के बीच मास्क भी बांटे गए. इसी के साथ विभिन्न वाहनों में कोरोना से संबंधित स्लोगन 'मास्क कफन से छोटा होता है, पहन लीजिए' का स्टीकर लगाया गया और कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अपील की गई. कोरोना संक्रमण के खिलाफ चलाये जा रहे जागरुकता अभियान में राहगीरों ने अभियान दल के समक्ष संकल्प लिया कि वे मास्क जरूर लगायेंगे. इस दौरान बोड़ाम प्रखंड के बीडीओ शंकराचार्य सामद ने कहा कि अगले सोमवार को काटिन बाजार में भी जागरुकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें शिक्षक संघ का सहयोग लिया जायेगा.