जमशेदपुरः टाटानगर आरपीएफ की टीम ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला से भागी एक युवती को स्टेशन के प्लेटफॉर्म से रेस्क्यू किया है. पूछताछ के बाद युवती के परिजनों से संपर्क कर सुरक्षित सौंपा गया है. मामले में टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की पुलिस के साथ परिजन आए थे, युवती को उन्हें सौंप दिया गया है. इधर उत्तर प्रदेश से आए युवती के परिजन ने बेटी के सही सलामत मिलने पर आरपीएफ के कार्य की सराहना की.
इसे भी पढ़ें- टाटानगर रेलवे स्टेशन में की गई चाक-चौबंद व्यवस्था, यात्री भी पूरी सुरक्षा के साथ कर रहे सफर
जमशेदपुर टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के प्रतापगढ़ जिला के अंतु थाना क्षेत्र से घर से भागी 20 वर्षीय युवती को रेस्क्यू किया है. युवती अपने पिता के डांटने के कारण घर से भाग कर इलाहाबाद से राजधानी एक्सप्रेस के जरिए टाटानगर स्टेशन पहुंची. शुक्रवार की देर शाम आरपीएफ की टीम ने उसे स्टेशन प्लेटफॉर्म पर भटकता देखा. आरपीएफ की महिला विंग माई सहेली की टीम के साथ मिलकर उसे रेस्क्यू कर अपने साथ कार्यालय लेकर पहुंची. काउंसलिंग करने के बाद युवती ने अपने परिजनों का पता बताया और फोन नंबर भी दिया. जिसके बाद टीम ने युवती के परिजनों से संपर्क कर पूरी जानकारी दी.
पिता की डांट से घर से भागी थी लड़की
युवती के घर से भाग जाने की सूचना उंसके परिजनों ने स्थानीय अंतु थाना में दी थी. टाटानगर आरपीएफ ने बेटी के मिलने की सूचना पाकर परिवार वाले अंतु थाना की पुलिस के साथ इलाहाबाद से सड़क मार्ग के जरिए जमशेदपुर पहुंचे. जहां युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
जानकारी देते हुए आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि शुक्रवार देर शाम टाटानगर स्टेशन प्लेटफॉर्म पर एक लड़की भटक रही थी. जिसे आरपीएफ की अपराध रोकथाम नियंत्रण दस्ता और माई सहेली की टीम ने रेस्क्यू कर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी. जमशेदपुर पहुंचने पर युवती को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
उत्तर प्रदेश से अपनी बेटी को लेने आए राम कुमार यादव ने बताया कि घर से नाराज होकर घर छोड़कर कोरोना काल में ना जाने किस ट्रेन से टाटानगर पहुंची थी. जिसे आरपीएफ वालों ने सुरक्षित अपने पास रखा. उन्होंने आरपीएफ की टीम की ओर से किए गए कार्यों के लिए उनकी सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया है.