जमशेदपुरः 100 साल से ज्यादा पुरानी टाटा स्टील कंपनी की टाटा वर्कर्स यूनियन अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. जिसके तहत 7 और 8 मार्च को बिष्टुपुर में स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन को लेकर यूनियन ने पूरी तैयारी कर ली है.
ये भी पढ़ें-महिला दिवस विशेष : गरीबों की जमीन के लिए लड़ने वाली जगन्नाथन
कॉन्क्लेव में टाटा स्टील के ग्लोबल सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन, केंद्र सरकार के डिप्टी लेबर कमिश्नर ओंकार शर्मा, झारखंड सरकार के सचिव राजीव एक्का शामिल होंगे और अपना व्याख्यान देंगे.
आपको बता दें कि इस आयोजन के दौरान टाटा वर्कर्स यूनियन के 100 साल पूरा होने पर टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन सौ साल के इतिहास पर चांदी का सिक्का का अनावरण करेंगे. वहीं, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि टाटा वर्कर्स यूनियन के 100 साल के इतिहास में पहली बार इस तरह का आयोजन किया जा रहा हैस, इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.
उन्होंने बताया कि कॉन्क्लेव का विषय टुमॉरो यूनियन होगा, जिस पर कॉन्क्लेव में शामिल लोग अपना व्याख्यान देंगे. आर रवि प्रसाद ने बताया कि उतार-चढ़ाव के दौर में प्रबंधन के साथ यूनियन मिलकर काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी.