जमशेदपुर: कोरोना कहर से देश की सबसे बड़ी मोटर्स कंपनी टाटा मोटर्स तबाह हो रही है. टाटा मोटर्स में एक बार फिर से ब्लॉक क्लोजर की घोषणा की गई है. टाटा मोटर्स कंपनी 25 जुलाई को बंद रहेगी.
जमशेदपुर के टाटा मोटर्स प्लांट में एक दिन के लिए ब्लॉक क्लोजर की घोषणा की गई है, जिसके कारण टाटा मोटर्स कंपनी 25 जुलाई को बंद रहेगी. इसके बाद अगले दिन रविवार को सामूहिक अवकाश रहेगा. ब्लॉक क्लोजर के दौरान कर्मचारियों की 50 फीसदी पीएल की कटौती की जाएगी, जिसके आधार पर कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड की बेटियां राज्य का गौरव, उनके सपनों को पंख देना हमारी जिम्मेवारी: हेमंत सोरेन
वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी दुनिया में त्राहिमाम मचा रखा है. इसके कारण पूरी दुनिया में अर्थव्यवस्था की कमर टूटती जा रही है. इधर, टाटा मोटर्स में कोरोना के दौरान कम गाड़ियों की सप्लाई मिलने के कारण कंपनी प्रबंधक के द्वारा ब्लॉक क्लोजर की घोषणा की गई है. इससे पहले वर्ष 2019 में देश में ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी के दौरान ब्लॉक क्लोजर किया जा चुका है. ऐसे में अस्थायी कर्मचारियों के भविष्य पर संकट गहराने लगा है.