जमशेदपुर: टाटानगर से बिहार जाने वाली टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन 15 दिनों तक रद्द रहेगी. टाटानगर रेलवे स्टेशन के निदेशक ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के किऊल में एनआई वर्क होने के कारण टाटा-छपरा रद्द रहेगी. जबकि टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है.
ये भी पढ़ें- ईनाडु समाचार पत्र को चाणक्य अवार्ड से किया गया सम्मानित
समय में परिवर्तन
वहीं, विलासपुर-पटना साप्ताहिक एक्सप्रेस 20 मार्च से 27 मार्च 2020 तक और पटना-विलासपुर 21 मार्च से 28 मार्च 2020 तक रद्द रहेगी. इधर, बिहार जाने वाली ट्रेन के रद्द होने से टाटा से खुलने वाली 18183 टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है. यह ट्रेन 20 मार्च से 2 अप्रैल तक सुबह 8 बजकर 15 मिनट के बदले तीन घंटे बाद 11 बजकर 15 मिनट पर खुलेगी.
ये भी पढ़ें- दुमका में महिलाओं पर चढ़ा होली का रंग, जमकर उड़ाए गुलाल, हुआ धमाल
पूरा पैसा वापस हो जाएगा
टाटानगर रेलवे स्टेशन के निदेशक एचके बालमुचू ने बताया कि किऊल में एनआई वर्क होने के कारण 18 मार्च से 1 अप्रैल तक टाटा-छपरा एक्सप्रेस रद्द रहेगी. जबकि टाटा-दानापुर सुपर एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है. उन्होंने बताया कि टाटा-छपरा एक्सप्रेस में 18 मार्च से 1 अप्रैल तक जिन यात्रियों ने आरक्षण टिकट लिया है, उनका पूरा पैसा वापस हो जाएगा.