ETV Bharat / city

सोनारी के सुनील 45 दिनों से निस्वार्थ बेसहारों को खिला रहे खाना, सातों दिन होते हैं अलग-अलग व्यंजन - Sunil Anand of Jamshedpur feeding food everyday to the needy

जमशेदपुर में सुनील आनंद और उनका परिवार बिना किसी स्वार्थ के लगभग 100 लोगों को प्रतिदिन खाना खिलाने का काम करते हैं. सुनील का कहना है कि जब तक लॉकडाउन चलेगा वो तब तक यह काम करेंगे.

Sunil Anand of Jamshedpur feeding food everyday to the needy
खाना बांटते सुनील आनंद
author img

By

Published : May 8, 2020, 10:42 AM IST

जमशेदपुरः सरकार ने लाॅकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है. इस बार लाॅकडाउन की अवधि में जरूरतमंद लोगों को भोजन या कच्चा राशन देनेवाली कई समाजिक और राजनितिक संस्थानों ने भी हाथ खींच लिए हैं.अब गिने चुने संस्था ही इस कार्य में रह गए हैं. व्यक्ति विशेष में तो शायद ही कोई सेवा कर रहा है. लेकिन जमशेदपुर के सोनारी के रहने वाले सुनील आनंद ऐसे व्यक्ति हैं जो बिना किसी स्वार्थ के लाॅकडाउन के शुरूआती दिनों से एक सौ लोगों को दोपहर का हाईजिनिक भोजन उपलब्ध करा रहें हैं. वो भी वैसे लोगों को जो भीख मांग कर अपना जीवन गुजर बसर करते हैं और मानसिक रूप से बीमार हैं.

देखें पूरी खबर

सुनील का कहना है कि वे इस प्रकार का कार्य तब तक करेंगे जब तक लाॅकडाउन चलेगा. सुनील परिवार के सदस्यों की मदद से खाना तैयार करते हैं और उसके बाद अकेले अपनी बाइक से खाना बांटने निकल पड़ते हैं. सुनील की ओर से दिया जाने वाला खाना सातों दिन अलग प्रकार का होता है. सभी को बढ़िया तरीके से पैक करके बाइक से अकेले ही खाना बांटने निकलते हैं.

ये भी पढ़ें-विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

यही नहीं सुनील ने तो ऐसे लोगों को खाना खाने के पहले हाथ धोना और मास्क पहनना तक सिखा दिया है. इस वैश्विक महामारी में सुनील आनंद का प्रयास निश्चय ही काबिले तारीफ है. ईटीवी भारत सुनील आनंद के कार्यों को सलाम करता है.

जमशेदपुरः सरकार ने लाॅकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है. इस बार लाॅकडाउन की अवधि में जरूरतमंद लोगों को भोजन या कच्चा राशन देनेवाली कई समाजिक और राजनितिक संस्थानों ने भी हाथ खींच लिए हैं.अब गिने चुने संस्था ही इस कार्य में रह गए हैं. व्यक्ति विशेष में तो शायद ही कोई सेवा कर रहा है. लेकिन जमशेदपुर के सोनारी के रहने वाले सुनील आनंद ऐसे व्यक्ति हैं जो बिना किसी स्वार्थ के लाॅकडाउन के शुरूआती दिनों से एक सौ लोगों को दोपहर का हाईजिनिक भोजन उपलब्ध करा रहें हैं. वो भी वैसे लोगों को जो भीख मांग कर अपना जीवन गुजर बसर करते हैं और मानसिक रूप से बीमार हैं.

देखें पूरी खबर

सुनील का कहना है कि वे इस प्रकार का कार्य तब तक करेंगे जब तक लाॅकडाउन चलेगा. सुनील परिवार के सदस्यों की मदद से खाना तैयार करते हैं और उसके बाद अकेले अपनी बाइक से खाना बांटने निकल पड़ते हैं. सुनील की ओर से दिया जाने वाला खाना सातों दिन अलग प्रकार का होता है. सभी को बढ़िया तरीके से पैक करके बाइक से अकेले ही खाना बांटने निकलते हैं.

ये भी पढ़ें-विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती

यही नहीं सुनील ने तो ऐसे लोगों को खाना खाने के पहले हाथ धोना और मास्क पहनना तक सिखा दिया है. इस वैश्विक महामारी में सुनील आनंद का प्रयास निश्चय ही काबिले तारीफ है. ईटीवी भारत सुनील आनंद के कार्यों को सलाम करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.