जमशेदपुरः सरकार ने लाॅकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है. इस बार लाॅकडाउन की अवधि में जरूरतमंद लोगों को भोजन या कच्चा राशन देनेवाली कई समाजिक और राजनितिक संस्थानों ने भी हाथ खींच लिए हैं.अब गिने चुने संस्था ही इस कार्य में रह गए हैं. व्यक्ति विशेष में तो शायद ही कोई सेवा कर रहा है. लेकिन जमशेदपुर के सोनारी के रहने वाले सुनील आनंद ऐसे व्यक्ति हैं जो बिना किसी स्वार्थ के लाॅकडाउन के शुरूआती दिनों से एक सौ लोगों को दोपहर का हाईजिनिक भोजन उपलब्ध करा रहें हैं. वो भी वैसे लोगों को जो भीख मांग कर अपना जीवन गुजर बसर करते हैं और मानसिक रूप से बीमार हैं.
सुनील का कहना है कि वे इस प्रकार का कार्य तब तक करेंगे जब तक लाॅकडाउन चलेगा. सुनील परिवार के सदस्यों की मदद से खाना तैयार करते हैं और उसके बाद अकेले अपनी बाइक से खाना बांटने निकल पड़ते हैं. सुनील की ओर से दिया जाने वाला खाना सातों दिन अलग प्रकार का होता है. सभी को बढ़िया तरीके से पैक करके बाइक से अकेले ही खाना बांटने निकलते हैं.
ये भी पढ़ें-विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती
यही नहीं सुनील ने तो ऐसे लोगों को खाना खाने के पहले हाथ धोना और मास्क पहनना तक सिखा दिया है. इस वैश्विक महामारी में सुनील आनंद का प्रयास निश्चय ही काबिले तारीफ है. ईटीवी भारत सुनील आनंद के कार्यों को सलाम करता है.