जमशेदपुर: लौहनगरी के परसुडीह खासमहल स्थित सदर अस्पताल में एक महिला के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन किया गया. ऑपेरशन में डेढ़ किलो का ट्यूमर निकाला गया.
रेलवे कॉलोनी की रहने वाली 46 वर्षीय महिला गौरी हेम्ब्रम के बच्चेदानी में दर्द की शिकायत पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. आर्थिक रूप से सशक्त नहीं होने के कारण महिला अब तक अपना इलाज जड़ी-बूटी के सहारे करवाती थी. उसके पास आयुष्यामन भारत कार्ड भी नहीं था. जिसके कारण महिला अस्पताल नहीं आना चाहती थी.
ये भी पढ़ें-दुमकाः पहाड़िया जनजाति के लोगों का है कहना, वोट देंगे उसको, जो दिलाएगा हक
सदर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने महिला का ऑपेरशन कर उसे नई जिंदगी दी. रेलवे कॉलोनी निवासी गौरी हेम्ब्रम की बेटी ने बताया पेट में कई दिनों से दर्द हो रहा था. सदर अस्पताल में इलाज मुफ्त में किया गया. वहीं, सदर अस्पताल में ट्यूमर के ऑपेरशन से महिला के परिजन काफी खुश हैं. इसके लिए उन्हें निजी अस्पताल के चक्कर नहीं लगाने पड़े.