जमशेदपुर: शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरहरगुट्टू में रहने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. छात्रा की मां बाजार गई हुई थी. इसी दौरान छात्रा ने कमरे का दरवाजा बंद कर घटना को अंजाम दिया है.
बताया जा रहा है कि छात्रा मोबाइल में ऑनलाइन क्लास करती थी. पढ़ाई के बाद मोबाइल का इस्तेमाल करने पर छात्रा की मां ने मना किया, जिसके कारण छात्रा नाराज हो गई और मां के बाजार जाने के बाद घटना को अंजाम दिया है. इधर, मां जब बाजार से लौटी तो कमरे का दरवाजा बंद देख काफी आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा कि उनकी बेटी फंदे से लटकी हुई है.
ये भी पढ़ें: आशा, फुलो झानो आशीर्वाद अभियान और पलाश ब्रांड से बदलेगी गांवों की तकदीर, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
पड़ोसियों की मदद से तत्काल छात्रा को टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, बागबेड़ा थाना की पुलिस मामले में छानबीन शुरू कर दी है. बागबेड़ा थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा की मां द्वारा बताया गया है कि पढ़ाई के अलावा मोबाइल का इस्तेमाल ज्यादा करने से मना करने पर उनकी बेटी नाराज हो जाती थी. मोबाइल के कारण ही उसने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस का कहना है कि मोबाइल की जांच की जाएगी और मामले में जांच की जा रही है.