जमशेदपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने कहा कि महिलाओं का सम्मान सिर्फ 1 दिन नहीं बल्कि हर दिन होना चाहिए. महिलाओं के सम्मान लिए सबसे पहले भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने की जरूरत है.
जमशेदपुर महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी. छात्राओं ने कहा कि महिलाओं का आज भी शोषण हो रहा है. महिला द्वारा ही महिला का शोषण किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को बराबरी का हक मिले और उन्हें पूरी तरह से शिक्षित करना जरूरी है. महिलाएं शिक्षित होंगी, तो उनका परिवार और समाज भी शिक्षित होगा. बेटियों को सम्मान देने के लिए भ्रूण हत्या पर लगाम लगाने की जरूरत है.