जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र से उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने एक नटवरलाल को गिरफ्तार कर थाना ले गई है. गिरफ्तार नटवरलाल पर लखनऊ के सुशांत गोल्फ थाना में ठगी का मामला दर्ज है. जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी ने बताया है कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम रंजन मिश्रा है, जिसके खिलाफ वारंट था. एसटीएफ की टीम उसे जमशेदपुर कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के नामोटोला में रहने वाला रंजन मिश्रा उत्तर प्रदेश में उच्च अधिकारी बनकर छोटे अधिकारियों से पैसे ठगने का काम करता था. जानकरी के मुताबिक, रंजन मिश्रा हाई प्रोफाइल अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का सरगना है. उत्तर प्रदेश की पुलिस ने इसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. रंजन मिश्रा के खिलाफ लखनऊ के सुशांत गोल्फ सीटी थाना में राजकीय निर्माण के प्रोजेक्ट मैनेजर से उच्च अधिकारी बनकर बड़ी रकम मांगे जाने के संबंध में मामला दर्ज है. रंजन के खिलाफ कोर्ट वारंट भी है, जो कई दिनों से फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने जमशेदपुर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया है.
ये भी देखें- मंगलवार को एक हो जाएंगे दो अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज, दीपिका की शादी में राज्यपाल, सीएम समेत 50 लोग होंगे शरीक
मामले की जानकारी देते हुए परसुडीह थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि उत्तर प्रदेश से आई एसटीएफ की टीम ने नामोटोला से वारंट रंजन मिश्रा नाम के एक ठग को गिरफ्तार कर जमशेदपुर कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई है. रंजन मिश्रा पर उच्च अधिकारी बनकर रुपए ठगने का आरोप है.